Monday, 6 May 2019

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक प्रेस कांफ्रेस कि जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने इस प्रेस कांफ्रेंस में खासतौर से दिल्ली के व्यापारी वर्ग को संबोधित किया और बताने की कोशिश की कि अगर "आप" सातों सीटें जीतती है तो व्यापारियों के मुद्दे को पुरजोर तरीके से संसद में उठाकर उनका समाधान करेगी। केजरीवाल ने कहा, आज व्यापारी वर्ग अपने आप को अनाथ महसूस कर रहा है, बीजेपी को छोड़कर कहीं और जाना चाहता है। मैं आपसे अपील करता हूं आपने मोदीजी का साथ दिया आपको क्या मिला, अब आप मेरा साथ दीजिए मैं आखिरी सांस तक आपका साथ निभाऊंगा।

उन्होंने मायापुरी में हुई सीलिंग के बारे में बताते हुए कहा मायापुरी में सीलिंग चालू हुई तो हमने अपनी पूरी कोशिश कर उस पर स्टे ले आए। उन्होंने रविवार का जिक्र करते हुए कहा कि हम कल रात में उनके साथ थे और अब वो राहत महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने अपील करते हुए दिल्ली के व्यापारियों से अपील की, सातों सीटें हमें दिलाओ हम दिल्ली के व्यापारियों का साथ देंगे, उन्हें सीलिंग से मुक्ति दिलाएंगे। मोदी सरकार वैसे तो अपने राजनीतिक विरोधियों को तंग करती ही रहती है लेकिन उसने व्यापारियों को भी डरा रखा है।

केजरीवाल ने दावा किया कि हजारों लाखों की संख्या में पूरे देश में व्यापारियों पर रेड हो रही है। व्यापारियों को नोटिस भेजा जा रहा है। एक तरह से टैक्स टेररिज्म देश में छाया हुआ है। इससे अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है। व्यापार जगत को डराकर देश को आगे नहीं ले जाया जा सकता।

केजरीवाल ने सरकार को संबोधित करते हुए कहा कि देश में ऐसा माहौल मत बनाओ कि सारे व्यापारी और उद्योगपति चोर हैं और सब डरकर रहने लगें। बल्कि सिस्टम को ठीक करना पड़ेगा। वह बोले, हमने दिल्ली में सीलिंग रुकवाई, व्यापारियों से अपील है कि हमारे साथ आओ अंतिम सांस तक आपका साथ देंगे।

वह बोले कि कुछ व्यापारी अब भी भ्रम की स्थिति में हैं, वह कहते हैं कि मोदीजी ने हमारी रोटी छीनी, हमारा धंधा बंद कराया, रोजगार चौपट हुए पर हम उन्हें ही वोट देंगे। जब उन व्यापारियों से पूछा कि क्यों उन्हें वोट देंगे तो वह बोले कि राष्ट्रवाद के लिए। इस पर केजरीवाल ने कहा कि व्यापारी व अन्य वोटर इस भ्रम से बाहर आएं।

मोदी जी का राष्ट्रवाद छद्म राष्ट्रवाद है। ये मोदी जी का मायाजाल है। व्यापारी इंटेलीजेंट हैं वह मोदी जी के मायाजाल से परे आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि व्यापारी ये समझें कि ये कैसा राष्ट्रवाद है जहां आतंकवादी मोदी जी को पीएम बनाना चाहते हैं। यहां तक कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान भी मोदी जी को पीएम बनाना चाहते हैं आखिर क्यों।

उन्होंने आरोप लगाया कि मोदीजी और पाकिस्तान के सीक्रेट और गहरे रिश्ते हैं। अगर ऐसे सवाल उठाए जाते हैं तो पीएम एक सीएम पर हमले करवाते हैं। ऐसा पीएम राष्ट्रवादी कैसे हो सकता है। व्यापारियों को आभासी राष्ट्रवाद के परे देखना चाहिेए और बिना व्यापार बढ़े राष्ट्रवाद कैसे संभव है।

No comments:

Post a Comment