Thursday 23 May 2019

कांग्रेस की सभी उम्मीदों पर फिरा पानी

कांग्रेस को इतने खराब प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी. सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि पार्टी ने माना है कि का 'चौकीदार चोर है' का नारा बुरी तरह से फेल हो गया है. रुझान आने के दो घंटे बाद ही प्रियंका गांधी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर पहुंची उसके थोड़ी देर बाद यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी पहुंची.

चुनाव आयोग से मिले अंतिम अपडेट के मुताबिक स्मृति को 187,811 और राहुल गांधी को 170,883 वोट मिले हैं। स्‍मृति 2014 में भी यहीं से राहुल के खिलाफ चुनावी मैदान में थीं। इस बार राहुल केरल की वायनाड लोकसभा सीट से भी लड़ रहे हैं।

अमेठी लोकसभा सीट पर गांधी परिवार शुरू से ही हावी रहा है। ऐसे में राहुल गांधी के हारने से यहाँ गांधी परिवार और कांग्रेस के लिए बहुत बड़ा झटका लगा है। 1967 से लेकर अब तक यहां सिर्फ दो बार ऐसा हुआ है जब कांग्रेस ने लोकसभा का चुनाव न जीता हो। 1977 की जनता लहर में भारतीय लोक दल के रवींद्र प्रताप सिंह ने कांग्रेस के संजय गांधी को शिकस्त दी थी। इसके बाद 1998 के आम चुनाव में बीजेपी कैंडिडेट डॉ. संजय सिंह ने कांग्रेस के कैप्टन सतीश शर्मा को हराया था।

No comments:

Post a Comment