प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्य काल का असर इस बार अन्य पार्टियों के लिए काफी प्रबल साबित हो सकता है. कार्य काल किसी भी पार्टी का क्यों न हो , जनता अगले प्रधानमंत्री की झलक को दर्शा ही देती है. इस बार मायावती और अखिलेश यादव का महागठबंधन के होने से उत्तर प्रदेश में बीजेपी का आना थोडा मुश्किल हो गया है.
फिर भी INDIA VOICE के सर्वे व EXIT POLL के अनुसार NDA को 254 ,UPA को 125 , MGB को 45 और OTHERS(अन्य) को 91 सीटों के मिलने की संभावना है.
सन् 2014 में NDA ने 336 सीटें प्राप्त कर पूरी बहुमत से देश की सत्ता को बखूबी संभाला है . वहीँ UPA ने 59 सीटें जीती थी.
मीडिया सत्ताधारी दल की कठपुतली
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने एग्जिट पोल के नतीजों को गलत बताया है। मुंबई में सोमवार को इफ्तार पार्टी के बाद एनसीपी मुखिया ने बीजेपी पर नौटंकी करने का आरोप लगाया और कहा कि जो पार्टी टीवी चैनलों को अपने कंट्रोल में रखती है, उसने एग्जिट पोल का इस्तेमाल डर बनाने के लिए किया है। शरद पवार ने कहा, 'कल से मीडिया के जरिए देश में अलग तरह का माहौल बनाया जा रहा है। कई लोगों ने मुझे कॉल किया और आशंका व्यक्त की। कुछ मीडिया संस्थान सत्ताधारी पार्टी की कठपुतली बनकर रह गए हैं। डरिए मत, आने वाले दिन में तस्वीर साफ हो जाएगी।'
No comments:
Post a Comment