Monday, 27 May 2019

भारतीय किसान यूनियन धरना प्रदर्शन !

बिजनौर: भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सैकड़ो किसानों ने कोतवाली देहात थाने से हुए ट्रेक्टर चोरी के मामले में आज कलक्ट्रेट पहुँचकर प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए।किसानों के इस आंदोलन को रोकने के लिये नुमाइश ग्राउंड पर भारी पुलिस फोर्स के साथ बेरिकेटिंग तक लगाया गया था।किसानों ने पुलिस बेरिकेटिंग पर ट्रैक्टर चढ़ाकर तोड़ डाला और सामने खड़ी पुलिस को हटाकर कलक्ट्रेट पहुँच गए। इस दौरान पुलिस और किसानों में नोकझोक के साथ जमकर धक्का मुक्की भी हुई।


दरअसल बिजनौर के3 कोतवाली देहात थाने में कुछ दिनों पहले एक किसान का ट्रैक्टर थाने से चोरी हो गया था।ट्रैक्टर न मिलने पर किसानों के संगठनों ने अलग अलग जगह पर धरना प्रदर्शन कर ट्रैक्टर की बरामदगी के लिये पुलिस से मांग की थी ।पुलिस ने जल्द ही ट्रैक्टर बरामद करने की बात किसानो के नेताओ से की थी।लेकिन आज तक किसान का ट्रैक्टर न मिलने से और किसानों का पिछले साल का गन्ने का पेमेंट न होने से नाराज़ किसानों ने कलक्ट्रेट को घेरने की बात जिला प्रशासन से कही थी।इसी को लेकर आज जिलाप्रशासन और पुलिस किसानों को रोकने के लिये नुमाइश ग्राउंड चौराहे पर कलक्ट्रेट आफ़िस की रोड पर पुलिस बेरिकेटिंग लगाकर किसानों को रोकने की योजना बनाई थी।लेकिन किसानों ने जिला प्रशासन की योजना को ध्वस्त करते हुए कलक्ट्रेट पहुँच कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।किसानों का कहना है कि जब तक उनकी पूरी मांग नही मानी जायेगी तब तक वो प्रदर्शन करते रहेंगे।

No comments:

Post a Comment