उत्तराखंड बोर्ड ने घोषित किए इंटरमीडिएट और हाई स्कूल के परीक्षा के परिणाम. एक बार फिर से इंटरमीडिएट और हाईस्कूल में छात्राओं ने बाजी मारी है। इण्टर मीडीएट का इस वर्ष परीक्षा परिणाम 80.13 प्रतिशत रहा, वही हाई स्कूल का परिणाम 76.43 प्रतिशत रहा है। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद के निदेशक आर के कुवॅर ने परीक्षा परिणाम घोषित किया, इण्टर मीडीएट में SVMICS स्कूल चिन्यालीसौड उत्तरकाशी की छात्रा शताक्षी तिवारी ने 500 में 490 अंक के साथ 98 प्रतिशत पाकर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। हाई स्कूल में देहरादून के छात्रा अनंता सकलानी ने 500 में से 495 अंको के साथ 99 प्रतिशत पाकर प्रदेश मे पहला स्थान प्राप्त किया है, इंटरमीडिएट में SVMICS चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी के छात्र सक्षम ने 489 अंक के साथ 97.80 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
के एन उप्रेती राजकीय मॉडल इंटरकॉलेज पिथौरागढ़ के छात्र हरीश सिंह बोरा ने 484 अंक के साथ 96.80 प्रतिशत अंक के साथ इंटरमीडिएट में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है, वही हाईस्कूल में SVMIC ऋषिकेश देहरादून के छात्र अर्पित बर्थवाल ने 493 अंक के साथ 98.60 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। SVM इंटर कॉलेज सितारगंज उधम सिंह नगर की छात्रा सुरभी गहतोड़ी ने 492 अंक के साथ 98.40 प्रतिशत के साथ हाईस्कूल में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है, वही विद्यालयी शिक्षा परिषद के निदेशक का कहना है की पिछले साल की अपेक्षा इस बार का परिणाम बहुत अच्छा रहा है, उन्होने सभी छात्र और छात्राओं को शुभकामनाएं दी है। पिछले वर्ष इंटरमीडिएट का 78.98 प्रतिशत परीक्षा परिणाम और हाई स्कूल का 75.57 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा था।
No comments:
Post a Comment