भारत में बतौर बहुमत एक बार फिर से मोदी सरकार बनने जा रही है, जिसको लेकर देश में कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह व जश्न का माहौल है. पुरे देश में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच ख़ुशी का रंग चढ़ा हुआ है. वहीँ पहाड़ों की रानी मसूरी में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने मसूरी स्थित गाँधी चौक में भाजपा नेता ओपी उनियाल के नेतत्व - देश में मोदी सरकार बनने और उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में पांचो सीटें जीतने पर जमकर आतिशबाजी की. जश्न मनाया और मिठाई बाँट कर अपनी ख़ुशी का इज़हार किया. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के पक्ष में और नरेन्द्र मोदी व अमित शाह जिंदाबाद के नारे लगाये.
भाजपा नेता ओपी उनियाल, गंभीर पंवार, नर्मदा नेगी और विजय रमोला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के विकास के साथ आम और गरीब जनता के लिये चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं के कारण लोगो का विश्वास मोदी जी पर था. यही कारण है कि देश की जनता ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश की सत्ता दी है. जिससे देश विकास की ओर अग्रसर हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की जीरो टालरेंस सरकार और कुशल नेतृत्व के कारण प्रदेश की पांचो सीट भाजपा ने जीती है व प्रदेश भी विकास की और अग्रसर हो रहा है. वहीँ केन्द्र सरकार के द्वारा प्रदेश में कई विकास की योजनाओं को संचालित किया जा रहा है जिससे प्रदेश का लगातार विकास हो रहा है।
No comments:
Post a Comment