Tuesday, 21 May 2019

परिवहन विभाग ने ऑटो चालकों को दी क्लीन चिट

ऑटो के चालक की सीट के ऊपर आईना लगाने को लेकर अब चालान नहीं किया जाएगा। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने इसे लेकर ऑटो यूनियन को आश्वासन दिया है। हालांकि, साइड मिरर यदि अंदर की तरफ पाए गए तो चालान किया जाएगा।

लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही 14 मई से दिल्ली में ऑटो वालों की शामत आई हुई है। ऑटो के अंदर मिरर लगाने को लेकर चालकों के धड़ाधड़ चालान कट रहे हैं। इसे लेकर परिवहन विभाग व यातायात पुलिस अभियान चला रही है।

सोमवार को ऑटो यूनियन के नेता संतोष पांडेय ने अपनी टीम के साथ परिवहन विभाग के विशेष आयुक्त केके दहिया से मुलाकात की। दहिया ने उन्हें आश्वासन दिया है कि चालक की सीट के ऊपर मिरर लगाने पर अब चालान नहीं काटा जाएगा। लेकिन, यदि साइड मिरर ऑटो के अंदर लगे मिले, तो चालान काटे जाएंगे। दिल्ली हाई कोर्ट का आदेश है कि साइड मिरर ऑटो के अंदर न होकर बाहर की ओर होने चाहिए।

No comments:

Post a Comment