Monday 6 May 2019

यमुना नदी में डूबा आईटीआई का छात्र

गर्मी से राहत पाने के लिए यमुना नदी में नहाने आए देहरादून से पांच युवकों में से एक युवक नदी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद कैम्पटी पुलिस मौके पर पहुँची और युवक को नदी से रेस्क्यू करने का काम शुरू किया गया वह एसडीआरएफ के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद युवक के शव को बाहर निकाला गया। 

एसआई के पी डंडरियाल ने बताया की पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार देहरादून विकास नगर क्षेत्र के पांच युवक नहाने के लिए यमुना नदी में आए थे। जिसमें से एक युवक पुनीत बंसल पुत्र अनुज बंसल (19) निवासी सहसपुर देहरादून का पैर फिसल कर वह पानी के तेज बहाव में बह गया वह काफी तलाशने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका। उन्होंने बताया की पुनीत की चप्पल पानी में गिर गई थी जिसको लेने के लिये पुनीत नदी के तेज बहाव की ओर दौड़ा और उसका पैर फिसल गया और वह नदी में डूब गया वहीं केम्पटी पुलिस एसडीआरएफ की टीम के सयुक्त रेस्क्यू आपरेशन के बाद करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद मृत युवक को नदी से बाहर निकला गया। उन्होंने बताया की पुलिस द्वारा युवक के मौत को लेकर अलग अलग दिशाओं में भी जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment