Sunday 5 May 2019

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये बयान

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच कर रहे इनहाउस पैनल से दो जजों की मुलाकात की खबरों को सुप्रीम कोर्ट प्रशासन ने खारिज किया है. सुप्रीम कोर्ट के महासचिव ने जस्टिस रोहिंटन नरीमन के हवाले से जारी सूचना में ये साफ कहा है कि मुलाकात हुई ही नहीं.

सुप्रीम कोर्ट सूत्रों के मुताबिक जस्टिस नरीमन ने मुलाकात की खबरों पर कहा है कि जांच समिति को कोई सुझाव देने से समिति के स्वतंत्र और स्वायत्त निर्णय लेने की प्रक्रिया पर असर पड़ता है. लिहाजा ये कहना सही नहीं है कि हमने कोई चिट्ठी लिखी है.

सुप्रीम कोर्ट के सेक्रेटरी जनरल की तरफ से प्रेस रिलीज जारी की गई है, जिसमें ऐसी जानकारी को खेदजनक बताया गया है. प्रेस रिलीज में कहा गया है कि जस्टिस बोबड़े से शुक्रवार शाम जस्टिस नरीमन और जस्टिस डी.वाई चंद्रचूड़ की मुलाकात को लेकर जो जानकारी दी गई है, वो पूरी तरह गलत है.

बता दें कि पहले ऐसी जानकारी आई थी कि चीफ जस्टिस रंजन गोगोई से जुड़े केस में गठित इनहाउस जांच कमेटी के प्रमुख जस्टिस एस.ए बोबड़े से कोर्ट के दो अन्य जजों ने मुलाकात की है. लेकिन कोर्ट ने ऐसी जानकारी को गलत बताया है.

No comments:

Post a Comment