Sunday, 5 May 2019

सदरपुर में युवक को धारदार हथियार से मौत के घाट उतारा

नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सदरपुर गांव में एक युवक की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

खबरों कि मानें तो फिरोजाबाद निवासी 30 वर्षीय श्याम सुंदर पुत्र राकेश कुमार थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सदरपुर गांव में किराये के मकान में रहता था। पड़ोसियों का कहना है कि वह लगभग चार महीने पहले यहां रहने आया था। उसका शीशे का काम था। उसके परिवार में उसकी पत्नी और बच्चे हैं। शनिवार की रात अज्ञात बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सीओ ने बताया कि रविवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि सदरपुर में किराये के मकान में रहने वाले व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस को छानबीन में मृतक के शरीर और गले पर धारदार हथियार के निशान मिले हैं। इससे प्रथमदृष्टया प्रतीत होता है कि किसी ने उसकी हत्या की है। पुलिस घटना के पीछे के कारणों और हत्यारों का पता लगा रही है।

No comments:

Post a Comment