Wednesday, 1 May 2019

चारधाम यात्रा की शुरुआत 7 मई से




उत्तराखंड में 7 मई से चारधाम यात्रा की शुरुआत हो रही है। हर साल चारधाम यात्रा के दौरान लाखों की तादात में तीर्थयात्री उत्तराखंड पहुंचते हैं। पिछले साल 24 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने चारों धाम की यात्रा की। 7 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुल रहे हैं। 9 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे और 10 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट विधि विधान के साथ खुलेंगे। इस बार यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं।



यात्रियों की बढाई गई सुविधा
यात्रियों को सभी सुविधाएं मुहैया कराने के साथ-साथ उनके लिए डिजिटल पेमेंट की भी व्यवस्था इस बार की जा रही है। इसके लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम ने अपने सभी गेस्ट हाउसों में डिजिटल पेमेंट की व्यवस्था की है। जिससे गेस्ट हाउस में रुकने वाले यात्रियों को भारी रकम लेकर यात्रा नहीं करनी पड़ेगी। इसके लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम ने कैशलेस पेमेंट की व्यवस्था की है। जीएमवीएन की प्रबंध निदेशक ईवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जीएमवीएन गेस्ट हाउस में यात्री भीम एप, पेटीएम और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए पेमेंट कर पाएंगे। हालांकि, डिजिटल पेमेंट करना जरूरी नहीं है। अगर कोई यात्री कैश पेमेंट करना चाहता है तो वह कैश पेमेंट भी कर सकता है।


ईवा आशीष श्रीवास्तव ने कहा है कि यात्री रेस्टोरेंट में भी ऑनलाइन भुगतान कर सकें और फाइनेंसियल मैनेजमेंट पूरी तरह डिजिटल हो सके जीएमवीएन इस दिशा में काम कर रहा है। बता दें कि चारों धाम में भारी तादात में यात्रियों के पहुंचने के चलते कई बार उन्हें लाइन लगाकर एटीएम से पैसे निकालने पड़ते हैं। इस व्यवस्था के चलते यात्रियों का समय बचेगा और उन्हें सुविधाएं भी मिलेंगी। यात्री अपनी सुविधा के अनुसार एक धाम, दो धाम, तीन धाम या फिर चारों धामों की यात्रा बेहतर तरीके से कर सकेंगे।

No comments:

Post a Comment