Friday, 3 May 2019

200 किलो की जब्ती कर नगरपालिका की एक मुहीम

भारत के कई खूबसूरत शहरों मे शूमार उत्तराखंड भी अपने आप में किसी जन्नत से कम ऩही है। दिल्ली व नोएडा के लोगों की यह पसंदीदा जगह है। इसी पसंद को बरकरार रखने के लिए नैनीताल हाई कोर्ट ने पॉलीथिन बेचने व उपयोग करने पर पुर्व में आदेश पारित कर चुकी है।


फिर भी व्यापारियों द्वारा हाई कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने पर आज खटीमा और सितारगंज के उपजिलाधिकारियों द्वारा राजस्व विभाग व नगरपालिका विभाग की संयुक्त टीम बनाकर मार्केट में जगह जगह पर दुकानों पर पॉलिथीन पकड़ने के लिए छापे मारे गए हैं।

मार्केट में छापे मारने पर कुल 200 किलो कि लगभग पॉलिथीन बरामद की गई है। साथ ही जिन - जिन दुकानों पर पॉलिथीन पाई गई उन सभी दुकानों का 500 रुपये के हिसाब से नगद चालान किया गया। अभी तक खटीमा सितारगंज में दस हजार के लगभग नगद चालान वसूला जा चुका है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि जिलाधिकारी के आदेश पर पॉलिथीन की बिक्री व उपयोग पर रोक लगाने के लिए उनके द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है। आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।

No comments:

Post a Comment