Friday, 31 May 2019

अयोध्या में भी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य

राजधानी दिल्ली व अन्य बड़े शहरों की तर्ज पर अब अयोध्या जनपद में भी दो पहिया व चार पहिया वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का आदेश जारी कर दिया गया है। एक अप्रैल से निर्मित सभी वाहनों पर अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगेंगे। अयोध्या जनपद में सभी वाहनों के शोरूम भी बिके हुए दोपहिया व चार पहिया वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना शुरू कर दिए हैं। इस हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर एक कंप्यूटराइज्ड चिप लगी है जिसमें वाहन के सभी डाटा फीड किए गए हैं। यह हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ना तो टूट सकेंगे ना ही निकल सकेंगे। अगर कोई भी इसे तोड़ने का प्रयास करता है तो पहिया में लगे मैटरगार्ड को तोड़कर ही निकल पाएगा। इससे अब वाहनों की चोरी में कमी आएगी।

एआरटीओ ऑफिसर नंदकुमार सिंह का कहना है की शहर की सड़कों पर दौड़ रहे पुरानी गाड़ियों में अभी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगाए जा रहे हैं लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही भारत सरकार पुराने वाहनों पर भी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की गाइडलाइन जारी करेगी। यह हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट मैन्युफैक्चरर कंपनियों के वेंडर निर्मित कर रहे हैं जो वाहनों के शोरूम को मुहैया कराते हैं। सबसे पहले अगर आप गाड़ी खरीदते हैं तो शोरूम मालिक आरटीओ कार्यालय में रजिस्ट्रेशन नंबर के लिए अप्लाई करेगा उसके बाद नंबर अलॉट होने पर शोरूम मालिक संबंधित मैन्युफैक्चर कंपनी के वेंडर को रजिस्टर्ड नंबर देगा जिसके बाद वेंडर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाकर वाहन शोरूम को उपलब्ध कराएगा। इस हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का कोई चार्ज नहीं है। वाहन के कीमत में ही इस हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की कीमत जोड़ी गई है।

आखिर क्या है हाई सिक्योरिटीज नंबर प्लेट
अगर आपके आप मोटरसाइकिल या कार है तो आपको हाई सिक्‍योरिटी नंबर प्‍लेट के बारे में जानना बहुत ही जरूरी है क्‍योंकि अगर आपके वाहन पर हाई हाई सिक्‍योरिटी नंबर प्‍लेट नहींं लगाई है तो आपको जुर्माने के साथ-साथ जेल भी हो सकती है.
  • देश के एक नया कानून मुताविक वाहनों में अब आम रजिस्‍ट्रेशन प्‍लेट नहीं बल्कि हाई सिक्‍यूरिटी रजिस्‍ट्रेशन प्‍लेट लगायें जायेंगे
  • वर्ष 2012 में सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का आदेश दिया था
  • यह परिवहन विभाग द्वारा जारी एक एल्‍मुनियम का नंबर प्‍लेट होगा
  • इस नंबर प्‍लेट पर एक होलोग्राम लगा होगा जिसपर एक चक्र बना होगा
  • यह होलोग्राम एक ऐसा स्टीकर होगा जिस पर वाहन के इंजन और चेसिस नंबर अंकित होगा
  • इसके अलावा हर प्‍लेट पर 7 अंकों का एक यूनीक लेजर कोड होगा जो कि हर वाहन के नंबर प्‍लेट पर अलग-अलग होगा
  • इस नंबर प्‍लेट पर आपके वाहन का जो रजिस्‍टेशन नंबर होगा वह प्रेसर मशीन से लिखा गया होगा जो कि प्‍लेट पर उभरा हुआ दिखेगा
  • इस नंबर प्‍लेट पर जो अंक और अक्षर अंकित होगें उस पर भी आईएनडी लिखा दिखेगा
  • इस नंबर प्‍लेट को आपके वाहन से परिवहन विभाग स्‍नैप लॉक की सहायता से जोड देगा
  • यह एक विशेष का लॉक होगा जिसकी सहायता से अगर नंबर प्‍लेट वाहन के साथ जुड गया तो उसे अलग नहीं किया जा सकता
  • इस नंबर प्‍लेट को प्राप्‍त करने के लिए आपको अपने स्‍थानीय आरटीाओ कार्यालय पर जाना होगा
  • वहॉ आपको अपने वाहन के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का शुुुुल्क जमा कराना होगा
  • आपको यह नंबर प्‍लेट 48 घंंटो के अंदर जारी कर दिया जाऐगा
  • अगर आपके पास कोई पुरानी मोटरसाइकिल या कार है तो 13 अक्‍टूबर 2018 से पहले आरटीओ ऑफिर जाकर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए आवेदन कर सकते हैं
  • अगर आप कोई नया वाहन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको चिन्‍ता करने की आवश्‍यकता नहीं है क्‍योंकि अब नये वाहन के साथ पहले से ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट दिया जा रहा है
  • अगर 1 जनवरी 2019 से वाद आपकी गाडी पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं हुई तो आप पर जुर्माना या आपको जेल हो सकती या दोनों हो सकती हैं

जहरीली हवाओं में जी रहे हैं 30,000 लोग

पिछले 10 माह से शहर के 70 वार्डो का कूड़ा वार्ड संख्या 19 नौसड़ के एकला बंधे पर नगर निगम प्रशासन द्वारा डंप किया जा रहा है और इन कूडो में आग लगाकर कूडो के अवशिष्ट को नष्ट किया जा रहा है जिन से निकलने वाले जहरीले धुएं से इस वार्ड के लगभग 30 हजार लोग सीधे सीधे प्रभावित हो रहे हैं नगर निगम के उदासीन रवैया से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण मोहन यादव के नेतृत्व में एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने आज नगर निगम स्थित नगर आयुक्त कार्यालय का घेराव किया और अपनी मांगों को लेकर नगर आयुक्त से तीखी बहस भी की।

वार्ड संख्या 19 नौसड के एकला बंधे की मरम्मत के नाम पर नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर के 70 वार्डो का कूड़ा डंप किया जा रहा है शहर में प्रतिदिन 351 मीटर टन कूड़ा निकलता है डंपिंग स्टेशन होने के बावजूद नगर निगम के आला अधिकारी आमजन को गंभीर बीमारियों की सौगात दे रहे हैं। जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार विरोध प्रदर्शन भी किया मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर जल्द ही निस्तारण का आश्वासन देख कर मामले को शांत कर दिया। लेकिन स्थिति बद से बत्तर होती जा रही है अब लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है गंदे बदबूदार महक से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। वहीं मरे हुए जानवरों के शवों को भी कूड़ा गाड़ी में लादकर इस बंदे पर फेंक दिया जा रहा है। जिससे वहां आने जाने वाले लोगों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों की मानें तो कई लोगों को तरह-तरह की बीमारियां हो चुकी हैं जिनका इलाज भी चल रहा है ऐसे में स्थानीय लोगों ने इस संबंध में नगर निगम के उच्चाधिकारियों को अवगत भी कराया लेकिन सिवाय आश्वासन के इन लोगों को अभी तक कुछ नहीं मिला है।

वार्ड संख्या 19 नौसड के पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण मोहन यादव ने बताया कि पिछले नौ 10 महीने से अधिकारियों द्वारा कूड़ा निस्तारण को लेकर आश्वासन दिया जा रहा है। लेकिन किया कुछ नहीं जा रहा ऐसे में 30 हजार जनता कूड़े से निकलने वाले जहरीले धुएं से सीधे सीधे प्रभावित हो रही है। वार्ड में कई प्रकार की बीमारियां फैलने लगी हैं लोगों ने छतों पर सोना छोड़ दिया है और सुबह का टहलना भी और अब 15 दिनों बाद बरसात का समय आने वाला है जिससे कई गंभीर बीमारियों होने की संभावना बनी हुई है। लेकिन नगर निगम के अधिकारी सिवाय आश्वासन के कोई ठोस कार्य नहीं कर रहे हैं आज हम लोगों ने नगर आयुक्त कार्यालय का घेराव कर अपनी मांग को नगर आयुक्त के समक्ष रखा उन्होंने आश्वासन दिया है कि ईद के बाद जिला अधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक करके मैं कूड़ा डंपिंग स्टेशन पर शहर से निकलने वाले 70 वार्डों के गुणों का निस्तारण किया जाएगा। अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम सड़कों पर आने के लिए बाध्य होंगे।

मोदी सरकार के आ जाने से सबसे ज्यादा भगवाधारी हैं खुश

मोदी सरकार के आने से देश भर में ख़ुशी की लहर है, लेकिन साथ में ही साधू संतो में ख़ुशी की लहर कुछ अलग सी देखने को मिल रही है। हरिद्वार में साधु संतों ने फूलों की होली खेलकर मोदी सरकार के दुबारा प्रधानमंत्री बन जाने से खुशियां मनाई।

समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट केस में एनआईए कोर्ट से बाइज्जत बरी हुए स्वामी असीमानंद और साध्वी प्रज्ञा जैसे संतो ने फूलों की होली खेली। स्वामी असीमानंद और साध्वी प्रज्ञा पर समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट केस का आरोप था जिसमे कोर्ट से बाइज्जत बरी होने के बाद साध्वी प्रज्ञा सांसद बनी हैं। स्वामी असीमानंद को भी हरिद्वार के बहादराबाद स्थित उनके आश्रम से इस मामले में गिरफ्तार किया गया था। साधु संतों के अनुसार कांग्रेस सरकार में देश के साधु-संतों को आतंकवादी घोषित किया जा रहा था और देश में एक नए भगवा आतंकवाद का नाम चल चुका था। लेकिन मोदी सरकार के आने के बाद अब देश के संतों में जहां खुशी की लहर है वहीँ आतंकवाद फैलाने वाले डरे हुए हैं।

स्वामी असीमानंद के अनुसार देशभर में हिंदुत्व की लहर है और यही कारण है कि देश के हिंदुओं ने दोबारा मोदी सरकार पर विश्वास जताया है। वही साध्वी प्राची का कहना है कि मोदी की जीत भगवा आतंकवाद का नारा देने वालों के लिए करारा तमाचा है और अब देश नई ऊंचाइयों को छुएगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में साधु संतों ने फूलों की होली खेलकर एक दूसरे को जमकर बधाइयां भी दी।

"जय श्री राम" के नारे से क्यों भड़क रही है ममता बनर्जी


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर गुरुवार को उस समाया आपा खो दिया जब कुछ लोगों के एक समूह ने 'जय श्री राम' के नारे लगाये. बनर्जी का काफिला उत्तरी 24 परगना जिले के संकटग्रस्त भात्पारा से गुजर रहा था. तभी कुछ लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाये जिसके बाद वह एक बार फिर अपना आपा खो बेठी.

तृणमूल कांग्रेस(TMC) की प्रमुख लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद अपने पार्टी कार्यकर्ताओं पर हुई हिंसा के खिलाफ एक धरने में हिस्सा लेने के लिए नैहाटी जा रही थी. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में कुछ लोग उस समय जय श्री राम के नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं, जब बनर्जी का काफिला भाटपारा क्षेत्र से गुजर रहा था. इस क्षेत्र में चुनाव परिणामों की घोषणा होने के बाद से भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच हिंसा चल रही है. यह क्षेत्र भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद अर्जुन सिंह का गढ़ माना जाता है. सिंह ने चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी को पराजित किया है.

नाराज बनर्जी अपनी कार से बाहर आईं और उन्होंने अपने सुरक्षा अधिकारियों से इन पुरूषों के नाम लिखने को कहा. उन्हें यह कहते हुए सुना गया, 'आप अपने बारे में क्या सोचते हैं? आप अन्य राज्यों से आएंगे, यहां रहें और हमारे साथ दुर्व्यवहार करें. मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगी. तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मुझे अपमानित करने की? आप सभी के नामों और विवरणों को लिख लिया जायेगा.' मुख्यमंत्री के अपनी कार में वापस जाने के बाद उन लोगों ने फिर से जय श्री राम के नारे लगाये जिस वजह से उन्हें फिर से एक बार अपने वाहन से उतरना पड़ा.

कानपुर में लगातार घट रहा पानी- जिला सचिव को नहीं पड़ रहा कोई फर्क

कानपूर में बढती गर्मी के कहर से पानी का संकट बढ़ गया है. भैरवघाट पम्पिंग स्टेशन के पास गंगा का जलस्तर दो दिन में करीब एक फीट कम हुआ है. रविवार को भैरवघाट पंप के पास गंगा का जलस्तर 358 फीट से ज्यादा था जो की गुरुवार को 357 फीट के करीब रिकॉर्ड हुआ. लगातार कम हो रहे जलस्तर से कानपुर की करीब 20 लाख आबादी को पेयजल संकट से जूझना पड़ सकता है.

बता दें कि भैरवघाट पम्पिंग स्टेशन से ही कानपुर को 250 एमएलडी जलापूर्ति होती है. पम्पिंग स्टेशन को चलने के लिए गंगा का जलस्तर 355 फीट तक होना चाहिए. इससे नीचे आने पर पंप ठप हो सकता है. इस समस्या से निपटने के लिए जल संस्थान मार्च से ही गंगा में बंधा बनाने का काम शुरू कर देता है, पर अभी तक ऐसा नहीं किया जा सका है. जिससे कानपुर की आधी आबादी पर पानी का संकट मंडरा रहा है. इस पम्पिंग स्टेशन से जल संस्थान रोजाना 20 करोड़ लीटर कच्चा पानी शोधन के लिए लेता है. वहीं जल संस्थान के सचिव रामबाबू राजपूत ने कहा कि अभी गंगा का जलस्तर स्थिर बना हुआ है, ऐसी कोई समस्या नहीं देखने को मिल रही हैं.

जल सचीव आर बी राजपूत को लगता है एसी दफ्तर में बैठे रहने से भीषण गर्मी और लगातार कम हो रहे गंगा के जलस्तर का अंदाजा नहीं है, क्योंकि बंधा बनने में ही करीब डेढ़ महीने का समय लगता है. अगर गंगा का जलस्तर आने वाले दिनों में गिरता है तो जलसंकट से निपटने के लिए जल विभाग किस तरह निपटता है. इसका जवाब किसी के पास नहीं है.

पति ने रची अपनी ही पत्नी की हत्या की साजिश

गोरखपुर के कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के संत निरंकारी भवन परिसर में हुए हत्याकांड को थाना पुलिस ने हत्या के 4 महीने बाद सुलझा लिया है. हत्या की कहानी आरोपी ने इस क़दर रची थी की उसको परख्पाना पुलिस के लिए मुसीबत बन गया था.

दरअसल इस मामले में संत निरंकारी भवन परिसर में महिला का पति सुबह थाना पहुंचता है और पुलिस को बताता है की 31 दिसम्बर हम और हमारी पत्नी अलाव ताप रहे थे, तभी तीन लोग गेट कूदकर अंदर आ गए तीनो ने शराब पी रखी थी. उन लोगो ने पहले मुझे मारा और मेरा हाथ पैर बांधकर मेरी पत्नी का रेप किया फिर उसकी हत्या कर दी।

इसी कहानी के आधार पर पुलिस को चार महीने तक गुमराह करता रहा। लेकिन पुलिसिया जांच में महिला की हत्या के सारे शक पति पर ही जा रहे थे। आखिकार नार्थ एसपी अरविन्द पांडेय ने पति के ऊपर अपना शिकंजा बढ़ाया वह टूट गया और अपनी पत्नी की हत्या को खुद स्वीकार किया। हत्या के पीछे जो पति ने जो वजह बताई वह हैरान करने वाली थी, उसने बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था, वह अत्यंत झगड़ालू किस्म की थी। मना करने के बाद वह नही मानती थी, जब मैं मजबूर हो गया तब सोचा कि ऐसी औरत के साथ रहने से कोई फायदा नही है। घटना की रात उन दोनों में काफी झगड़ा हुआ था, इस दौरान हाथा पाई भी हुई इसी दौरान डंडे की चोट लगने से उसकी मौत हो गयी।

Thursday, 30 May 2019

कसौटी मंत्रिपद की ! || #INDIAVOICE

INDIAVOICE ने सासंद संघमित्र मौर्य से की खास बातचीत

उत्तराखंड के इंटरमीडिएट और हाई स्कूल के परीक्षा के परिणाम आज घोषित

उत्तराखंड बोर्ड ने घोषित किए इंटरमीडिएट और हाई स्कूल के परीक्षा के परिणाम. एक बार फिर से इंटरमीडिएट और हाईस्कूल में छात्राओं ने बाजी मारी है। इण्टर मीडीएट का इस वर्ष परीक्षा परिणाम 80.13 प्रतिशत रहा, वही हाई स्कूल का परिणाम 76.43 प्रतिशत रहा है। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद के निदेशक आर के कुवॅर ने परीक्षा परिणाम घोषित किया, इण्टर मीडीएट में SVMICS स्कूल चिन्यालीसौड उत्तरकाशी की छात्रा शताक्षी तिवारी ने 500 में 490 अंक के साथ 98 प्रतिशत पाकर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। हाई स्कूल में देहरादून के छात्रा अनंता सकलानी ने 500 में से 495 अंको के साथ 99 प्रतिशत पाकर प्रदेश मे पहला स्थान प्राप्त किया है, इंटरमीडिएट में SVMICS चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी के छात्र सक्षम ने 489 अंक के साथ 97.80 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

के एन उप्रेती राजकीय मॉडल इंटरकॉलेज पिथौरागढ़ के छात्र हरीश सिंह बोरा ने 484 अंक के साथ 96.80 प्रतिशत अंक के साथ इंटरमीडिएट में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है, वही हाईस्कूल में SVMIC ऋषिकेश देहरादून के छात्र अर्पित बर्थवाल ने 493 अंक के साथ 98.60 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। SVM इंटर कॉलेज सितारगंज उधम सिंह नगर की छात्रा सुरभी गहतोड़ी ने 492 अंक के साथ 98.40 प्रतिशत के साथ हाईस्कूल में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है, वही विद्यालयी शिक्षा परिषद के निदेशक का कहना है की पिछले साल की अपेक्षा इस बार का परिणाम बहुत अच्छा रहा है, उन्होने सभी छात्र और छात्राओं को शुभकामनाएं दी है। पिछले वर्ष इंटरमीडिएट का 78.98 प्रतिशत परीक्षा परिणाम और हाई स्कूल का 75.57 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा था।

मैं मोदी के काम से बहुत खुश हूँ - प्रह्लाद मोदी

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (30 मई) को दूसरी बार पीएम पद की शपथ लेने वाले हैं. चंद घंटों के बाद पीएम मोदी और नए मंत्रिपरिषद एक साथ शपथ लेंगे. पूरे देश में प्रचंड बहुमत के बाद बीजेपी एक बार फिर से सरकार बना रही है. देशभर में मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने पर लोग उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. देश की जनता के साथ पीएम मोदी की परिवार भी आज काफी खुश हैं.

पीएम मोदी के बड़े भाई प्रह्लाद मोदी ने कहा कि पूरा परिवार आज दोबारा हो रही ताजपोशी के लिए खुश और आनंदित है. उन्होंने कहा कि देश की सरकार उसी तरह लोगों के विश्वास पर खरा उतरेंगी, जिस विश्वास के साथ उन्हें जनता ने वोट दिया है. उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी एक छोटे परिवार से परिवार हैं और अपने दम पर पर यहां तक पहुंचे हैं. पीएम मोदी के भाई ने कहा कि हमारी मां को आज इस बात का गर्व है कि परिवार से कुछ न मिलने के बाद भी आज देश की जनता के दिलों में राज कर रहा है. उन्होंने कहा कि मां ने जो संस्कार दिए हैं, उस संस्कार का प्रतिबिम्ब आज उजागर हो रहा है.

प्रह्लाद मोदी ने कहा की देश की जनता ने गरीब सामान्य परिवार के बेटे को अपने कंधो पर बिठाकर दूसरी बार ताजपोशी स्वीकारने का मौका दिया है. उस ताजपोशी की मान बढ़ाने की जिम्मेदारी अब सरकार के कंधों पर है. उन्होंने कहा कि जनता की अपेक्षाओं को पूरा करना पीएम मोदी की जिम्मेदारी है. अब जनता की अपेक्षा पर खरा उतरने की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गई है.

पीएम मोदी के भाई ने कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह अपने काम से लोगों के विश्वास को बनाए रखें, जिससे देश की जनता तीसरी बार भी अवसर दें.

उत्तराखंड के जंगलो में लगी भीषण आग, हेली सेवायें हुई प्रभावित

उत्तराखंड में गर्मी का कहर कुछ इस तरह पड़ा है की बड़े बड़े पहाड़ से लेकर मैदान तक राख ही राख नजर आ रही है. जंगल के जीव जंतु व समीप रहने वाले स्थानीय निवासिओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. मंगलवार रात तक 160 स्थानों पर जंगल आग से झुलस रहे थे. रानीखेत में घिंघारीखाल से लगे भंगचौड़ा के जंगल की आग के सैन्य सीमा क्षेत्र की ओर बढ़ने पर सेना के जवानों ने मोर्चा संभाला। मशक्कत के बाद उन्होंने आग पर काबू पाने में सफलता पाई।

तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही राज्यभर में जंगलों के धधकने का सिलसिला तेज हो चला है। पिछले 24 घंटे के दरम्यान 112 स्थानों पर आग लगी। अभी भी राज्यभर में जंगल जगह जगह धधक रहे हैं. मंगलवार को स्थिति अधिक गंभीर हो गई। अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली जिलों में तमाम स्थानों पर जंगल सुलग रहे थे। ऊधमसिंहनगर जिले के जंगलों का कुछ हिस्सा भी झुलसा है। चमोली जिले में जंगलों की आग से उठ रहे धुएं से हेली सेवाएं भी प्रभावित हुई। वनकर्मी सीमित संसाधनों के बूते आग पर काबू पाने की जिद्दोजहद में जुटे हुए हैं। राजस्वए पुलिस, होमगार्ड, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पीआरडी जवानों के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण आग बुझाने में सहयोग दे रहे हैं। बावजूद इसके आग विकराल रूप धारण करती जा रही है। ऐसे में विभाग की परेशानी बढ़ गई है।

जंगलों में आग से धुंध इस तरह फैली है की मानो दो कदम आगे कुछ है ही नहीं. इस भिषण गर्मी में जंगल की आग की अब तक 1420 घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें 1840 हेक्टेयर क्षेत्र में वन संपदा को भारी क्षति पहुंची है। आग की लगातार बढ़ती घटनाओं से वन विभाग को भारी परेशानियों का जोखिम उठाना पड़ रहा है. इसे देखते हुए वन मुख्यालय ने सभी वन प्रभागों को फायर वाचरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं ताकि आग पर नियंत्रण पाया जा सके।

नोडल अधिकारी वनाग्निद्ध प्रमोद कुमार सिंह के मुताबिक मंगलवार रात राज्यभर में 160 स्थानों पर आग की सूचना थी। इस पर काबू पाने के लिए वन कर्मी जुटे हुए थे। ग्रामीण भी इसमें निरंतर सहयोग दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दो तीन दिनों से पहाड़ों में तापमान में इजाफा हुआ है, जिससे आग की घटनाएं बढ़ी हैं। आग पर नियंत्रण के मद्देनजर सभी वन प्रभागों को फायर वाचरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही अन्य विभागों का सहयोग लेने को भी कहा गया है।

मोदी शपथ समारोह में कौन कौन होगा शामिल , जानिये इससे जुडी 10 बड़ी ख़ास बातें

लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बार फिर अपनी प्रचंड जीत के साथ आज दूसरी बार शपथ ग्रहण करेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 68 वर्षीय मोदी और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शपथ दिलावाएंगे। इस मौके पर संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित शीर्ष विपक्षी नेता, उद्योग जगत के दिग्गज, फिल्मी सितारे, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और बिम्सटेक सदस्य देशों के नेता मौजूद रहेंगे। लेकिन इन सब के बावजूद अभी भी यह रहस्य बरक़रार है की गृह, वित्त, रक्षा और विदेश इन चार प्रमुख का प्रभारी कौन बनेगा।

इससे पहले मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने लगातार दूसरे दिन बुधवार को एक लंबी बैठक की। ऐसा समझा जाता है कि इस बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने नये मंत्रिमंडल की व्यापक रूपरेखा तय की। उम्मीद की जा रही है कि नये मंत्रिमंडल में अधिकतर वरिष्ठ मंत्रियों को बरकरार रखने के अलावा कुछ नये चेहरों को भी शामिल किया जाएगा। पढ़ें इससे जुड़ी 10 खास बातें:

1- भाजपा के कई नेताओं का मानना है कि पूर्ववर्ती मंत्रिमंडल के अधिकतर प्रमुख सदस्यों को बरकरार रखा जा सकता है। वरिष्ठ सदस्यों जैसे राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, रविशंकर प्रसाद, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, नरेंद्र सिंह तोमर और प्रकाश जावड़ेकर के अपना स्थान बरकरार रखने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश के अमेठी में राहुल गांधी को हराने वाली ईरानी को एक प्रमुख प्रभार मिलने की उम्मीद है।

2- शपथ ग्रहण से एक दिन पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मोदी को पत्र लिखकर कहा कि वह खराब सेहत के चलते नयी सरकार में मंत्री पद के इच्छुक नहीं हैं। ऐसे संकेत हैं कि नये मंत्रिमंडल में पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना जैसे राज्यों में भाजपा की बढ़ती ताकत प्रतिबिंबित हो सकती है।

3- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को शाह से मुलाकात की और समझा जाता है कि दोनों नेताओं ने सरकार में जनता दल यू के प्रतिनिधित्व पर चर्चा की।

4- लोकजनशक्ति पार्टी ने मंगलवार को एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें उसके अध्यक्ष रामविलास पासवान को मोदी सरकार में उसके प्रतिनिधि के तौर पर शामिल करने की सिफारिश की गई।

5- राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आयोजित होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में करीब आठ हजार मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है। इसका इस्तेमाल आम तौर पर देश की यात्रा पर आने वाले राष्ट्राध्यक्षों एवं सरकार के प्रमुखों के औपचारिक स्वागत के लिए किया जाता है।

6- मोदी को जब शाम करीब सात बजे शपथ दिलायी जाएगी तब यह दूसरी बार होगा जब वे राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शपथ लेंगे। मोदी को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 2014 में दक्षेस देशों के प्रमुखों सहित 3500 से अधिक मेहमानों की मौजूदगी में शपथ दिलायी थी। इससे पहले 1990 में चंद्रशेखर और 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शपथ दिलायी गई थी।

7- शपथ ग्रहण समारोह में बिम्सटेक देशों बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना, नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली, म्यामां के राष्ट्रपति यू विन मिंट और भूटान के प्रधानमंत्री लोताय शेरिंग ने कार्यक्रम में शामिल होने की पुष्टि पहले ही कर दी है।

8- थाईलैंड से उसके विशेष दूत जी बूनराच देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। भारत के अलावा बिम्सटेक में बांग्लादेश, म्यामां, श्रीलंका, थाईलैंड, नेपाल और भूटान शामिल हैं। सरकार ने इन नेताओं के साथ-साथ शंघाई सहयोग संगठन के वर्तमान अध्यक्ष और किर्गीस्तान के वर्तमान राष्ट्रपति जीनबेकोव और मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ को भी शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित किया है।

9- आमंत्रित किये गए विपक्षी नेताओं में तृणमूल कांग्रेस नेता एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जदएस नेता एवं कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, आप प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल हैं।

10- बता दें कि बनर्जी ने शुरू में कहा था कि वे कार्यक्रम में शामिल होंगी लेकिन बुधवार को घोषणा की कि वे भाजपा के इस आरोप पर कड़ी आपत्ति जताते हुए शामिल नहीं होंगी कि उसके 54 कार्यकर्ताओं की पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा में हत्या कर दी गई। विपक्षी नेताओं को आमंत्रण चुनाव के बाद उन नेताओं तक पहुंच बनाने के मोदी के कदम के तौर पर देखा जा रहा है। लोकसभा चुनाव में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की।

बूढ़ी महिला ने केरोसिन छिड़क कर लगायी आग

धनबाद के कतरास छाताबाद की रहने वाले एक बूढ़ी महिला ने आत्महत्या कर ली है. इस घटना में महिला की मौत बोकारो के एक निजी अस्पताल में आज अगली सुबह हो गई। सिटी थाना पुलिस ने अस्पताल से मिली सूचना से शव का पोस्टमार्टम के लिए दंडाधिकारी की नियुक्ति के लिए जिला प्रशासन से आग्रह किया है।

दरअसल धनबाद जिले के कतरास थाना क्षेत्र के छाताबाद कटहल मोड़ की रहने वाली 72 वर्षीय लाल केशरी देवी ने बीते रात्रि 8:30 बजे अपने घर में रखें केरोसिन तेल डालकर आग लगा ली। इसके बाद परिजनों ने मृतिका को धनबाद के पीएमसीएच पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए बोकारो जनरल अस्पताल भेज दिया। लेकिन वहां बेड खाली नहीं होने के कारण उसका दाखिला लेने से इनकार कर दिया. जिस वजह से परिजनों ने महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

मृतका की बहू की माने तो कल रात वह कुछ देर के लिए घर से बाहर गई थी। इस दौरान उसे केरोसिन तेल की गंध आने लगी। जैसे ही अंदर गई उसने सास को जलते हुए देखा आनन-फानन में आग बुझा कर अस्पताल ले जाया गया । मृतका की बहू ने बताया कि सास की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और इसका इलाज चल रहा था। पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के लिए दंडाधिकारी अधिकारी की नियुक्ति के लिए पत्र लिखा है।

Wednesday, 29 May 2019

चारधामों की यात्रा में हो रही तीर्थयात्रियों को परेशानी

चारों धामों की यात्रा के शुरू होने के साथ साथ कई प्रकार की मुश्किलों का सामना भी तीर्थयात्रियों को करना पड़ता है. अब तक तीन सप्ताह में सवा तीन लाख यात्री दोनों धामों की दर्शन यात्रा करने पहुँच चुके हैं। गंगोत्री धाम में गंगनानी ,डाबरानी , सुखी टॉप के सात बेन्डों पर सुबह से ही जाम लगने से ही आने जाने वाले यात्रिओं को भारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई सुविधा उपलब्ध न होने से यात्रियों में आक्रोश देखने को मिला रहा है।

यात्रिओं का कहना है की यमुनोत्री व गंगोत्री धाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को जगह-जगह राजमार्ग के साथ ही पैदल मार्ग पर भी घण्टों जाम से जूझना पड़ रहा है। गंगोत्री धाम में गंगनानी ,डाबरानी , सुखी टॉप के सात बेन्डों पर सुबह से ही शाम तक जाम लगा रहता हैं। परेशान हो कर खुद ब खुद यात्री जाम खोलने में जुट जाते है, जगह जगह लग रहे जाम के कारण यात्रियों को धामों तक पहुंचने के लिए काफी समय लग रहा हैं। तीर्थयात्रियों में बदहाल यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर खासा आक्रोश हैं।

उत्तरकाशी के डीएम आशीष चौहान के अनुसार चारधाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को यमुनोत्री, गंगोत्री, धाम की यात्रा अपने तय शेड्यूल के अनुसार करनी पड़ती हैं। लेकिन यमुनोत्री व गंगोत्री यात्रा मार्ग पर जगह—जगह लग रहे जाम के कारण कई तीर्थयात्री तय समय के अनुसार अपने निश्चित रात्रि विश्राम वाले स्थान तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। तीर्थंयात्रियों ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ आक्रोशित नजर आए।

राहुल गाँधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण में होंगे शामिल

यूपीए चेरयपर्सन सोनिया गांधी  और राहुल गांधी  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. PM मोदी 30 मई को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. उधर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के शपथ समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया है. पहले चर्चा थी कि वह इस समारोह में जाएंगी लेकिन एक दिन बाद ही उन्होंने कहा, 'एक घंटे पहले तक मेरा प्लान था कि समारोह में जाऊंगी लेकिन मैं मीडिया रिपोर्ट देख रही हूं जिसमें बीजेपी दावा कर रही है कि बंगाल में हुई राजनीतिक हिंसा में 54 लोग मारे गए. यह झूठ है. मैं मजबूर हूं लेकिन मैं समारोह में शामिल नहीं हो पाऊंगी.'

बता दें कि नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के लिए गुरुवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में सभी प्रदेशों के राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों और प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है. जिन विपक्षी नेताओं को आमंत्रित किया गया है उसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, जद (एस) नेता और कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और आप प्रमुख तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल हैं. सूत्रों ने कहा कि सभी मुख्यमंत्रियों, राज्यपालों, पूर्व प्रधानमंत्रियों और पूर्व राष्ट्रपतियों को कार्यक्रम के लिये न्योता भेजा गया है. साथ ही बताया कि समारोह के लिये सभी बड़े राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों को न्योता भेजा जा रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को शाम सात बजे राष्ट्रपति भवन में मोदी और उनकी मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. लोकसभा चुनाव में एक-दूसरे पर तीखे हमले के बाद विपक्षी नेताओं को न्योते को मोदी की ओर से उन तक पहुंचने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.

इसके अलावा बिम्सटेक देशों के सभी नेताओं ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की पुष्टि कर दी. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ और किर्गीस्तान के राष्ट्रपति एस जीनबेकोव ने भी कार्यक्रम में शिरकत करने को लेकर अपनी सहमति दे दी है.

नाबालिक युवती की हुई जलकर मौत, 4 युवको पर बलात्कार का शक

मुज़फ्फरनगर की नगर कोतवाली क्षेत्र के जट नगला गाँव मे 5 दिन पूर्व गाँव के बाहर स्थित एक भट्टे के कमरे में रहने वाले मजदूर परिवार की एक नाबालिक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई आलाधिकारियों ने मौके पर पहुँचकर बारीकी से जाँच पड़ताल कर युवती के शव का पंचनामा भर पोस्मार्टम के लिए भिजवा दिया था । लेकिन परिजन ने कुछ लोगो को नामजद करते हुए 4 लोगो के खिलाफ तहरीर दी थी । जिसमे पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। लेकिन पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि से इंकार कर रही है और पूरे मामले की जाँच में जुट गई है ।

दरअसल मुज़फ्फरनगर की नगर कोतवाली क्षेत्र के जट नगला गाँव मे एक अनुसूचित जाति का परिवार गाँव मे स्थित एक ईट के भट्टे पर मजदूरी करने का काम करता था। 24 मई को भट्टे के कमरे में अचानक आग लगने से सदिग्ध परिस्थितियों में एक 14 वर्षीय नाबालिक युवती मीनाक्षी की जलकर मौत हो गई। जहाँ घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस और आलाधिकारियों ने घटना स्थल का मुआयना कर शव को पोस्मार्टम के लिए भिजवाकर पीड़ित परिवार को घटना का जल्द ही खुलासा करने का आश्वाशन दिया था। परिजनों ने भट्टा मालिक भट्टा मुनीम सहित 4 लोगों को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि से इंकार कर रही है साथ ही पुलिस पुरे मामले की गहनता से जांच की बात कह रही है।

सीओ सिटी हरीश भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 23/24 की रात को एक लड़की अपने घर के अंदर सो रही थी जिसमें बाहर उसका भाई सो रहा था उसके पिता ने थाने पर सूचना दी कि जलकर उसकी मृत्यु हो गई। इस सूचना पर पुलिस वहां मौके पर पहुंची उसका पंचायतनामा किया गया और घटनास्थल का मुआयना किया गया और उसको पीएम के लिए भेजा गया बाद में उसके पिता ने शाम को एक अन्य तहरीर दी जो फ्री रजिस्ट्रेशन के तहत कुछ लोगों को उसने नामजद किया। उसमें उन्होंने बलात्कार के बाद हत्या कर दी। तमाम ई तफ्तीश तथ्य साइंटिफिक साइंस के तहत उस का प्रचलन किया गया मेडिकल आधार पर उसमें बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई है और विभिन्न पहलुओं पर हर एंगल से उसकी जांच की जा रही है साक्ष्यों के आधार पर उसमें अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

ममता बनर्जी ने नरेन्द्र मोदी का शपथ ग्रहण निमंत्रण ठुकराया

हॉर्न बजाकर साइड मांगना पड़ा महंगा

INDIAVOICE ने की नर्वनिर्वाचित सांसद आर के पटेल से खास बातचीत

अंधाधुन्द फायरिंग में बसपा नेता की हुई मौत

Tuesday, 28 May 2019

RO को बैन करे सरकार : एनजीटी

नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने केंद्र सरकार से कहा है कि जिन इलाकों में पानी ज्यादा खारा नहीं है, वहां रिवर्स ओस्मोसिस (आरओ) उपकरणों के इस्तेमाल पर बैन लगाया जाए। एनजीटी ने सरकार को इस बारे में नीति बनाने का भी निर्देश दिया। आदेश में कहा गया है कि जिन जगहों पर पानी में टोटल डिजॉल्व्ड सॉलिड्स (टीडीएस) की मात्रा 500 मिलीग्राम प्रति लीटर से कम है, वहां घरों में सप्लाई होने वाले नल का पानी सीधे पिया जा सकता है।

एनजीटी ने यह भी कहा कि 60 फीसदी से ज्यादा पानी देने वाले आरओ के इस्तेमाल की ही मंजूरी दी जाए। सरकार की प्रस्तावित नीति में आरओ से 75 फीसदी पानी मिलने और रिजेक्ट होकर निकलने वाले पानी का इस्तेमाल बर्तनों की धुलाई, फ्लशिंग, बागवानी, गाड़ियों और फर्श की धुलाई आदि में करने का प्रावधान होना चाहिए। एनजीटी ने केंद्र सरकार से यह भी कहा है कि लोगों को मिनरल वाले पानी से सेहत को संभावित नुकसानों के बारे में भी बताया जाए।

एनजीटी अध्यक्ष जस्टिस आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने उसके द्वारा गठित समिति की रिपोर्ट पर विचार करने के बाद आदेश पारित किया और पर्यावरण एवं वन मंत्रालय को निर्देश दिए। कमिटी ने कहा कि अगर टीडीसी 500 मिलीग्राम प्रति लीटर से कम है तो आरओ प्रणाली उपयोगी नहीं होगी बल्कि उससे महत्वपूर्ण खनिज निकल जाएंगे और साथ ही पानी की अनुचित बर्बादी होगी।

एनजीटी ने कहा, 'पर्यावरण एवं वन मंत्रालय उन स्थानों पर आरओ के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने वाली उचित अधिसूचना जारी कर सकता है जहां पानी में टीडीएस 500 एमजी प्रति लीटर से कम है और जहां भी आरओ की अनुमति है वहां यह सुनिश्चित किया जाए कि 60 प्रतिशत से अधिक पानी को पुन: इस्तेमाल में लाया जाए।'

जिला अस्पताल में पानी के लिए दर-दर भटकते मरीज || #INDIAVOICE

दिल्ली से चौराहे पर चकल्लस || #INDIAVOICE

अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर अड़े राहुल गाँधी || #INDIAVOICE

BREAKING NEWS : योगी केबिनेट में 7 प्रस्ताव पास || #INDIAVOICE

INDIAVOICE ने रीता बहुगुणा जोशी से की खास बातचीत || #INDIAVOICE

नाईन फाउंडेशन ने सैनिटरी नैपकिन के लिए महिलाओं को किया जागरूक

राहुल गाँधी कांग्रेस अध्यक्ष पद से देंगे इस्तीफा

लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर अड़े राहुल गांधी से मंगलवार को पार्टी के कई बड़े नेता मुलाकात करने पहुंचे. मंगलवार सुबह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और रणदीप सुरजेवाला और राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट उनसे मिलने पहुंचे. वहीं खबर है कि राहुल गांधी ने अपने घर पर शाम 4.30 बजे पार्टी की बैठक बुलाई है.

वहीं सूत्रों ने इंडिया वौइस्  को बताया कि पार्टी प्रमुख के लिए उम्मीदवार पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस एक और कार्यकारिणी की बैठक की योजना बना रही है. राहुल गांधी का कहना है कि वह कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का अपना फैसला नहीं बदलेंगे. हालांकि, कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता उन्हें अपना मन बदलने के लिए कह रहे हैं. राहुल गांधी ने चुनाव के नतीजे आने के बाद हुई कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में इस्तीफे की पेशकश की थी.

सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी ने स्पष्ट रूप से पार्टी से कहा है कि वह पद छोड़ने के अपने फैसले से पीछे नहीं हट रहे हैं. बैठक में राहुल गांधी को अंतिम बार मनाने की कोशिश की जाएगी, साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था पर भी विचार किया जाएगा. बता दें कि शनिवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के दौरान राहुल गांधी ने अपने इस्तीफे की पेशकश की थी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए उनकी मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका का नाम भी आगे न बढ़ाया जाए. इससे पहले सोमवार को उन्होंने कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल और अहमद पटेल से मुलाकात की. इस दौरान राहुल गांधी ने उनसे कहा कि आप मेरा विकल्प ढूंढ़ लीजिए, क्योंकि मैं इस्तीफा वापस नहीं लूंगा.

नक्सलियों के आईईडी धमाके में जख्मी जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया

झारखंड के सरायकेला खरसावां में नक्सलियों ने मंगलवार सुबह आईईडी धमाका किया। इसमें पुलिस और 209 कोबरा के 26 जवान घायल हो गए। पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। डीजी नक्सल अभियान मुरारी लाल मीणा ने घटना की पुष्टि की है। ब्लास्ट के बाद नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग भी की।

जानकारी के मुताबिक, राय सिंदरी पहाड़ पर नक्सलियों ने ब्लास्ट किया। घायल जवानों को सेना के हेलिकॉप्टर द्वारा एयरलिफ्ट कर रांची के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डीजीपी डीके पांडे ने बताया था कि नक्सलियों ने यह आईईडी चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए लगाए थे। कोबरा, झारखंड जगुआर और झारखंड पुलिस के संयुक्त अभियान ने इलाके को सुरक्षित कर लिया है।
सर्च ऑपरेशन के दौरान हुआ हादसा

अफसरों के मुताबिक, सीआरपीएफ की विशेष टीम कोबरा और झारखंड जगुआर के जवान सुबह लॉन्ग रेंज पेट्रोलिंग (एलआरपी) से लौट रहे थे। इसी दौरान यह ब्लास्ट हुआ। फिलहाल, मौके पर भारी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है।

Monday, 27 May 2019

6 लुटेरों ने दिया 60 लाख की लूट को अंजाम

फर्जी पुलिस का रूप धारण कर पारस कंपनी के मुनीम से 65 लाख लुटे

मनचले से परेशान युवती ने किया सुसाइड !

सनसनीखेज वारदात सुरीर थाना क्षेत्र के सिकन्दरपुर गाँब की है। जहां सिकंदरपुर का ही रहने वाला युवक भीकम गांव की 17 वर्षीय किशोरी नीतू को ब्लैकमेल कर रहा था। आरोपी म्रतक किशोरी नीतू को अश्लील वीडियो बनाकर नेट पर डालने और उसके भाई और पिता की हत्या की धमकी दे रहा था। जिसे किशोरी भयभीत हो गई और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।
म्रतक किशोरी नीतू के पिता रमेश ने बताया कि गांव का ही युवक भीकम जो आटा चक्की चलाने का काम करता है। आटे के थेलो मे नीतू के लिए धमकी भरे पत्र भेजता था । उसे परेशान करता था, कि अगर तू मेरे मुताबिक काम नहीं करेगी तो मैं तेरे पिता और भाई की हत्या कर दूंगा साथ ही तेरा अश्लील वीडियो बनाकर नेट पर डाल दूंगा।

एक दिन पूर्व मृतक नीतू ने अपने पिता को पूरी घटना की बताई थी। पिता ने कहा बेटी तेरे भाइयों को बुलाकर मैं इसे समझा दूंगा पिता ने किशोरी को काफी समझाया और भरोसा भी दिया कि हम इसकी शिकायत पुलिस में करेंगे, लेकिन किशोरी मनचले से काफी भयभीत थी। घर से केवल धिलासा के अलावा उसे कुछ नहीं मिल रहा था उसी के चलते देर रात परेशान होकर नीतू ने अपने कमरे में फांसी का फ़न्दा लगा कर जान दे दी।
सांय घर में पिता ने पुत्री के शब को जब कमरे में फांसी के फंदे से लटका देखा,तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शब को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं मृतका नीतू के पिता रमेश ने सुरीर थाने में आरोपी भीकम के खिलाफ तहरीर दी है। पिता का कहना है कि आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया और राजीनामा का दबाव बनाया जा रहा है। लेकिन पुलिस अभी आरोपी की गिरफ्तारी से मना कर रही है ।

इस तरह की घटना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है कि जहां आरोपी की गिरफ्तारी की गई हो और पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी से साफ इंकार कर रही है म्रतका के पिता पर सामाजिक रुप और पुलिस द्वारा राजीनामा का दबाव बनाया जा रहा है वहीं पिता अपनी बेटी के लिए इंसाफ मांग रहा है। इस तरह मथुरा पुलिस की कार्यशैली यूपी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है।

बागपत चौकी का निर्माण ऐसा की 4 जिलों की देखभाल आसानी से की जा सके

मालिक के बेटे ने नहीं छोड़ा बेटी का पीछा करना तो नाराज पिता ने उतारा मौत ...

मालिक के बेटे ने नहीं छोड़ा बेटी का पीछा करना तो नाराज पिता ने उतारा मौत ...

मालिक के बेटे ने नहीं छोड़ा बेटी का पीछा करना तो नाराज पिता ने उतारा मौत ...

धारदार हत्यार से ले ली एक मासूम महिला की जान

VIRAL VIDEO: दबंगों ने एक गरीब पर बरसाए लात घूंसे

हाशिए पर छेत्रिय दल ! || INDIAVOICE

भारतीय किसान यूनियन धरना प्रदर्शन !

बिजनौर: भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सैकड़ो किसानों ने कोतवाली देहात थाने से हुए ट्रेक्टर चोरी के मामले में आज कलक्ट्रेट पहुँचकर प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए।किसानों के इस आंदोलन को रोकने के लिये नुमाइश ग्राउंड पर भारी पुलिस फोर्स के साथ बेरिकेटिंग तक लगाया गया था।किसानों ने पुलिस बेरिकेटिंग पर ट्रैक्टर चढ़ाकर तोड़ डाला और सामने खड़ी पुलिस को हटाकर कलक्ट्रेट पहुँच गए। इस दौरान पुलिस और किसानों में नोकझोक के साथ जमकर धक्का मुक्की भी हुई।


दरअसल बिजनौर के3 कोतवाली देहात थाने में कुछ दिनों पहले एक किसान का ट्रैक्टर थाने से चोरी हो गया था।ट्रैक्टर न मिलने पर किसानों के संगठनों ने अलग अलग जगह पर धरना प्रदर्शन कर ट्रैक्टर की बरामदगी के लिये पुलिस से मांग की थी ।पुलिस ने जल्द ही ट्रैक्टर बरामद करने की बात किसानो के नेताओ से की थी।लेकिन आज तक किसान का ट्रैक्टर न मिलने से और किसानों का पिछले साल का गन्ने का पेमेंट न होने से नाराज़ किसानों ने कलक्ट्रेट को घेरने की बात जिला प्रशासन से कही थी।इसी को लेकर आज जिलाप्रशासन और पुलिस किसानों को रोकने के लिये नुमाइश ग्राउंड चौराहे पर कलक्ट्रेट आफ़िस की रोड पर पुलिस बेरिकेटिंग लगाकर किसानों को रोकने की योजना बनाई थी।लेकिन किसानों ने जिला प्रशासन की योजना को ध्वस्त करते हुए कलक्ट्रेट पहुँच कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।किसानों का कहना है कि जब तक उनकी पूरी मांग नही मानी जायेगी तब तक वो प्रदर्शन करते रहेंगे।

स्मृति इरानी ने सुरेंद्र सिंह की अर्थी को दिया कंधा

दिवंगत पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह का 21 वर्षीय बेटा अभय नवनिर्वाचित सांसद स्मृति ईरानी को देख रो पड़ा तो उन्होंने उसे खुद से चिपका लिया। उसका हाथ अपने सिर पर रखकर कहा, ‘कसम खाओ मेरी कि तुम कुछ गलत नहीं करोगे’। बोलीं, तुमने अपने पापा को और हमने अपना भाई खोया है। इतना सुन वहां खड़ा हर शख्स सन्न रह गया। स्मृति अभय का हाथ पकड़ घर से बाहर आईं और कहा, आओ कंधा देते हैं। एक तरफ स्मृति ने अर्थी में कंधा लगाया तो दूसरी ओर बेटे अभय ने। पिता के गम में सुधबुध बेटा कुछ कदम चलकर लड़खड़ाया तो भाजपा के दूसरे बड़े नेताओं ने अर्थी थाम ली।

स्मृति दीदी की जीत में की थी मदद
सुरेंद्र सिंह की पत्नी रुक्मणि सिंह ने कहा, ‘स्मृति इरानी मुझसे मिलीं और उन्होंने इस बात का आश्वासन दिया कि वह अपने बच्चों की तरह ही मेरे बच्चों का भी ख्याल रखेंगी। उन्होंने हमें सुरक्षा दिलाने की बात भी कही। यह एक राजनीतिक लड़ाई है, उन्होंने दीदी (स्मृति इरानी) की जीत में मदद की थी। यहां कई कांग्रेस कार्यकर्ता हैं।’


बहन ने उठाई भाई की अर्थी तो रो पड़ी हर आंख 
बता दें कि बीजेपी कार्यकर्ता और पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह का शव अंतिम दर्शन के लिए बरौलिया गांव लाया गया था। दिल्ली से लखनऊ पहुंचने के बाद स्मृति सड़क मार्ग से अमेठी पहुंचीं। शव को देखते ही स्मृति की आंखें नम हो गईं और वह नि:शब्द। उन्होंने अपने जुझारू कार्यकर्ता को मन भर के देखा और उसके चरणों में अपने सिर रख दिया। मृत शय्या पर कार्यकर्ता और उसके चरणों पर स्मृति ईरानी का झुका शीश था। जो इस बात की तस्दीक कर रहा था कि अमेठी से जो रिश्ता उन्होंने जोड़ा है वह अटूट है।

INDIAVOICE ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से की खास बातचीत || #INDIAVOICE

कांग्रेस पार्टी का बिखरना अब शुरू

कांग्रेस पार्टी की लोकसभा चुनाव 2019 में शर्मनाक हार होने के बाद उनके कैंडिडेट्स को कोई उम्मीद की किरण नहीं दिखाई दे रही है. जिस वजह से अशोक चौहान, राज बब्बर, कमलनाथ के बाद अब दो और इस्तीफे की पेशकश आई है. निराशाजनक प्रदर्शन के बाद झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार, असम कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रिपुन बोरा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है. आपको बता दें कि राहुल गांधी खुद भी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं.

2014 की तरह की 2019 में कांग्रेस डबल डिजिट में सिमट गई, पहले 44 और 52. जिसके बाद से ही पार्टी में हड़कंप मचा है, असम की कुल 14 लोकसभा सीट में कांग्रेस के खाते में सिर्फ 3 सीट आई जबकि बीजेपी यहां 9 सीटों पर जीत गई. वहीं बात अगर झारखंड की करें तो यहां की 14 सीटों में से कांग्रेस सिर्फ 1 पर ही जीत दर्ज कर पाई और बीजेपी 11 पर जीत गई.

यही कारण है कि इन दोनों राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों ने अपना इस्तीफा राहुल गांधी को भेजा है. दोनों ने ही लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए ये इस्तीफा सौंपा है. सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष ही नहीं, बल्कि राहुल गांधी खुद कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं. लेकिन पार्टी की ओर से उनके इस्तीफे को खारिज कर दिया गया.

बता दें कि खराब प्रदर्शन के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चौहान, मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश कर चुके हैं. इन सभी राज्यों में कांग्रेस को सिर्फ 1-1 सीटें ही मिली हैं. यूपी में 80 में से 1, महाराष्ट्र में 48 में से 1 और मध्य प्रदेश में 29 में से सिर्फ एक सीट.

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता देवाशीष जरारिया ने राहुल गांधी को खत लिख अपील की है कि उनकी पार्टी को मीडिया से दूरी बनानी चाहिए. उन्होंने अपील की है कि टीवी डिबेट्स में बैठने के बजाय कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को गांव-गांव तक जाकर अपनी विचारधारा को पहुंचाना चाहिए. इससे पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी अपनी प्रवक्ताओं की टीम को बर्खास्त कर चुके हैं.

Saturday, 25 May 2019

3 घंटे चली CWC की बैठक में ये रहा परिणाम

बदलाव से बदलेंगे हालात ? || #INDIAVOICE

क्या राहुल गाँधी देंगे इस्तीफा? || INDIAVOICE

जीत के नायक - त्रिवेन्द्र सिंह रावत || INDIAVOICE

प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल ने कहा - जातीय आधार पर नहीं जीत सकते चुनाव

गैस सिलिंडर फटने से हरदोई में कई घर ध्वस्त

पूर्व चेयरमैन अश्वनी गुप्ता ने प्रधामंत्री मोदी को दी जीत की बधाई

INDIAVOICE ने की कैबिनेट मंत्री मोती सिंह से खास बातचीत

अमेरिका में दिखा INDIAVOICE का जलवा

INDIAVOICE ने प्रदेश महामंत्री सुनली बंसल से की खास बातचीत

Friday, 24 May 2019

INDIAVOICE ने रमेश पोखरियाल निशंक से की खास बातचीत

यूपी The Gateway of 'DELHI'|| #INDIAVOICE

बीजेपी के शानदार प्रदर्शन से कांग्रेस के 9 मुख्यमंत्री आउट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चुनावी संग्राम की इस जंग में कई कांग्रेसी मुख्यमंत्री जंग का शिकार हो चुके है या फिर हार की कगार पर हैं. सत्रहवीं लोकसभा का रिजल्ट क्या आया कांग्रेस ने तो घुटने ही टेक दिए.
गुरुवार को आये लोकसभा के परणामों में कांग्रेस के 9 मुख्यमंत्रीयों को हार का सामना करना पड़ा है. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री रावत को नैनीताल-उधमसिंह नगर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने तीन लाख उन्तालिस हजार 96 मतों के भारी मतों से शिकस्त दी। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल संसदीय सीट से पूर्व मुख्यमंत्री श्री सिंह को भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा से साढ़े तीन लाख मतों से पराजय झेलनी पड़ी है।

हरियाणा के सोनीपत से पूर्व मुख्यमंत्री भूपिन्दर सिंह हुड्डा पर भाजपा के रमेश चंद्र कौशिक ने एक लाख 64 हजार 864 मतों की निर्णायक लीड ली हुई है। श्री कौशिक को 587664 और श्री हुड्डा को 422800 वोट मिले हैं।
महाराष्ट्र के नांदेड में पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के अशोक शंकरराव चौहान भाजपा के प्रतापराव गोविंदराव चिखलिकर से 37070 वोटों से पीछे हैं। श्री चिखलिकर को 374355 और श्री चव्हाण को 337285 वोट मिले हैं।
कर्नाटक के चिकबल्लापुर से पूर्व मुख्यमंत्री वीरप्पा मोइली भाजपा के बी. एन. बाच्छे गौड़ा से एक लाख 82 हजार 110 मतों के भारी अंतर से पीछे हैं। श्री गौड़ा को सात लाख 45 हजार 912 और श्री मोइली को पांच लाख 63 हजार 802 मत मिले हैं।

मेघालय के तुरा लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के अगाथा संगमा से 37 हजार सोलह मतों से पीछे हैं। श्री संगमा को एक लाख 80 हजार 190 और एनपीपी प्रत्याशी को दो लाख 17 हजार 206 मत मिले हैं।

दिल्ली की तीन बार मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित से उत्तर पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी तीन लाख 66 हजार 102 मतों के बड़े अंतर से आगे हैं।

महाराष्ट्र के शोलापुर में पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे भाजपा के शिवाचार्य महास्वामी से एक लाख 56 हजार 261 मतों के अंतर से पीछे हैं।

अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नाबाम तुकी अरुणाचल पश्चिम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने एक 21 हजार 914 मतों की निर्णायक लीड ली हुई है।

इंडिया वौइस् उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्‍यूज चैनल है । इंडिया वौइस् न्‍यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। इंडिया वौइस् न्‍यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए बने रहें ।


मोदी की जीत की ख़ुशी में सैलून वालें ने बनाई फ्री हजामत

देश में प्रधानमंत्री मोदी की जीत का रंग कुछ इस क़दर छाया है की हर जगह मोदी मोदी के नारे लग रहे हैं. बहुमत के साथ भाजपा को सत्ता में लाने का पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधे तौर पर देशवासियों से कहा था कि आपका एक-एक वोट मोदी को जा रहा है क्योंकि नरेंद्र मोदी जानते थे कि लोग उन्हें दिल से प्यार करते हैं. आपको यह भी जानकर हैरानी होगी कि मोदी के एक से एक समर्थक मौजूद है जो आज भाजपा की जीत पर अनोखा अनोखा समर्थन दिखा रहे हैं.

दरअसल धनबाद जिले के गोविंदपुर प्रखंड के बरवाअड्डा टुण्डी रोड पर एक नाई का काम करने वाले मोदी भक्त ने भाजपा की जीत की ख़ुशी में रिजल्ट से एक दिन पहले घोषणा की थी की अगर इस बार मोदी भारी मतों के साथ जीतते हैं. तो वो रिजल्ट के अगले एक पुरे दिन किसी भी व्यक्ति से हजामत का कोई खर्चा नहीं लेगा और पूरी सर्विस फ्री में देगा.

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही रंजीत ने अपने फेसबुक वॉल पर यह पोस्ट कर रखा था कि अगर प्रधानमंत्री भाजपा को पूर्ण बहुमत मिल जाती है तो काउंटिंग के दूसरे दिन वह अपने सैलून में फ्री सर्विस देगा और उस दिन वह फ्री में लोगों की हजामत करेगा. वह एक रुपया किसी से नहीं लेगा आज सुबह से ही वह अपने वादे के मुताबिक सैलून में सेवा प्रदान कर रहा है सैलून मे जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी है और वह भी आज खुशी-खुशी लोगों की हजामत कर रहा है.

इंडिया वौइस् उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्‍यूज चैनल है । इंडिया वौइस् न्‍यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। इंडिया वौइस् न्‍यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए बने रहें ।

सुबह की पहली किरण के साथ बंद हो गयी चार लोगों की आँखे

जौनपुर में डीजे वाहन व ट्रक के बीच भीषण टक्कर होने की वजह से डीजे चालक व ट्रक सवार खलासी सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बाकी एक गंभीर रूप से घायल हो गया घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सैदनपुर गांव निवासी अजय उर्फ बजरंगी गुरुवार की देर रात्रि मछली शहर की ओर से बारात में डीजे बजा कर आज सुबह वापस अपने घर लौट रहा था कि फतेहगंज बाजार के समिप सामने से आ रहे ट्रक से डीजे वाहन में टक्कर हो गई। स्थानीय लोगो के अनुसार डीजे वाहन की गति अधिक होने के कारण डीजे वाहन अनियंत्रित हो गया था और ट्रक में जा टकराया। ट्रक में जोरदार हुई टक्कर से डीजे वाहन में सवार भारत सोनकर , बजरंगी मौर्य, सुरेंद्र सोनकर व ट्रक खलासी धर्मेंद्र राजभर की मौत हो गयी। जबकि शशि बिंद की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी सदर ने बताया कि जानकारी मिली है कि फतेहगंज बाजार के पास डीजे वाहन और ट्रक में टक्कर हो गई है घटना मे चार लोगो की मौत हो गयी जबकि एक लोग घायल हो गये। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना में घायल को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया। पुलिस ने ट्रक सहित ट्रक चालक को हिरासत में ले मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।