Sunday 2 June 2019

शिरा व्यापारी की शिरे के टैंक में गिरकर हुई मौत

शाहजहांपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब शीरे के टैंक में गिरकर व्यापारी की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाजार में वह दुकान में शीरे को टैंक बना रखा था। जब बाल्टी से शीरा निकाल रहा था तभी टैंक में गिर गया । स्थानीय लोगों ने व्यापारी के टैंक में गिरने की सूचना दमकल को दी जहां कुछ ही मिनटों में दमकल की कर्मियों ने जेसीबी मशीन लाकर दुकान को तोडा उसके बाद दमकल कर्मियो ने व्यापारी को टैंक से बाहर निकाला। दमकल कर्मियों ने उसे जिला अस्पताल में पहुंचाया है जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना थाना चौक कोतवाली के केरूगंज गल्ला मंडी की है। जब शीरा व्यापारी राजकुमार टैंक से शीरा निकालने गया तो अचानक उसका पैर फिसल गया जिससे वह शीरे के टैंक में जा गिरा। स्थानीय लोगों को जब इस बात का पता लगा तो उन्होंने तुरंत दमकल कर्मियों को बुलाया जहां दमकल कर्मियों ने जेसीबी मशीन लाकर दुकान के लिंटर को तोड़ा इसके बाद दमकल कर्मियों ने व्यापारी राजकुमार टैंक से निकाला। राजकुमार को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि राजकुमार कई वर्षों से अवैध रूप से इस शीरे का कारोबार कर रहे थे जिसकी वजह से पड़ोसियों ने कई बार शिकायत भी की थी लेकिन प्रशासन ने इस कारोबार को रोकने के लिये गंभीरता नहीं दिखाई। ऐसे मे व्यापारी को खुद जान गंवानी पड़ी। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

No comments:

Post a Comment