Sunday, 30 June 2019

शहरी विकास मंत्री का पुतला दहन

मंगलौर मे बन रहे स्लाटर हाउस को लेकर आज RSS से जुड़े संगठन आतंकनाशी मंच ने उत्तराखंड सरकार में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का पुतला फूंका है और मदन कौशिक मुर्दाबाद के नारे भी लगाए है। आतंकनाशी मंच ने सरकार को खुली चुनौती देते हुए कहा है की अगर स्लाटर हॉउस बनता है तो हम जल्द ही मंगलौर क्षेत्र में हम लोग 25 गाँव की पंचायत करने जा रहे है। जिसमें हिन्दू महापंचायत की घोषणा की जाएगी और आगे की रणनिति तैयार की जायेगी।

आज करीब दो बजे आतंकनाशी मंच के कार्यकर्ता चंद्रशेखर चौक पर इकठ्ठा हुए और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का पुतला फूंका मंगलौर में बन रहे स्लाटर हॉउस को लेकर आतंकनाशी मंच के कार्यकर्ता काफी नाराज दिखाई दिए। उनका कहना है की स्लाटर हॉउस बनता है तो हम किसी भी बलिदान के लिए तैयार है क्योंकि हमारा धर्म हमें यही सिखाता है की अगर हम धर्म की रक्षा करेंगे तो धर्म हमारी रक्षा करेगा। हरिद्वार जैसी धार्मिक जगह पर अगर कत्लखाना बनाया जाता है तो उत्तरखंड में एक बड़ा जनआंदोलन किया जाएगा और अगर कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसका जिम्मेदार शासन और प्रशासन होगा।

आतंकनाशी मंच RSS के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार के मार्गदर्शन में कार्य करता है जो कुछ समय पहले ही सक्रिय हुआ है इससे पहले भी इस मंच के कार्यकर्ता हिन्दू हितो की लड़ाई लड़ते रहे है।

No comments:

Post a Comment