पुलिस के हर गलत काम की निन्दा तो होती ही रहती है। पुलिस जब अच्छा काम करे तो उसकी तारीफ भी जरूर होनी चाहिए। हम आपको पुलिस के जिस नेक काम के बारे में बताने जा रहे हैं वह सच में काबिले-तारीफ है।
मामला यह है कि बुधवार को बलिया जनपद के मनियर क्षेत्र में मऊ बलिया की बिजिलेंस टीम चेकिंग पर गयी थी। उसी दौरान मनियर में सड़क पर एक लेडिज पर्स को एक टैक्सी वाहन चालक ने अपना वाहन रोक उठाने के लिए जैसे ही झुका उस पर प्रवर्तन दल मऊ व बलिया के प्रभारी (विजिलेंस) सनाउल्ला खान की नजर पड़ी। उन्होंने तत्काल अपना वाहन रुकवा कर उस चालक को अपने पास बुलवाया। पुलिस को देखते ही चालक के होश उड़ गये। सनाउल्ला खां ने जब पूछा पर्स तुम्हारा है तो चालक ने कहा नहीं। उन्होंने पर्स को अपने कब्जे में लेकर उसे खोल कर देखा तो उसमें 15 हजार 700 नगद और बैंक का पासबुक तथा कुछ कागजात हैं। कागजातों के आधार पर पुलिस ने पर्स के हकदार को खोजने की कोशिश की तो उसे काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। बिजिलेंस प्रभारी ने इस काम के लिए अपने चालक गुड्डू को लगाया। पर्स में कोई मोबाइल नम्बर न होने से पुलिस किसी तरह युवती का घर खोज निकाली तो पता चला वह ननिहाल में रहती है। वहां उसे सूचना भिजवाया गया। रात होने की वजह से युवती का पता कल नहीं चल सका।
गुरूवार को आखिर युवती को सूचना मिली और उसे पहचान के जरूरी कागजात के साथ मऊ बुलाया गया। यहां पर प्रवर्तन दल मऊ व बलिया के प्रभारी (विजिलेंस) सनाउल्ला खान ने मामले की सूचना मऊ के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य को देते हुए अपनी टीम बिजली विभाग के अवसर अभियंता श्यामनाथ व मुख्य आरक्षित राजेन्द्र प्रसाद व चालक गुड्डु के साथ युवती रिन्कू पुत्री रमाशंकर ग्राम व पोस्ट मनियर जिला बलिया को उसके भाई मुलायम यादव की मौजूदगी में 15 हजार 700 नगदी बैग सहित अन्य कागजात सौंपा। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने सनाउल्ला खां सहित टीम को बधाई देते हुए कहा कि इनके नेक कार्य के लिये प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। उधर 15 हजार सात सौ रूपये गायब होने के बाद हाईस्कूल की छात्रा रिन्कू का कहना है कि काफी खुश है।
No comments:
Post a Comment