उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बच्चों के हुए विवाद में एक दिव्यांग युवक को गोली मार दी गई। जिससे इलाके में दहशत का माहौल हो गया। घटना के बाद मौके से बंदूक को पुलिस ने बरामद कर लिया है और बंदूक मालिक की तलाश करने में जुट गई है, फिलहाल दिव्यांग को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
घटना पाली थाना क्षेत्र के सरसई गांव की है जहां पर बच्चों के साथ हुए विवाद में कुछ दबंगों ने चाचा को घेर कर गोली मार दी। रक्षपाल पिता मुन्नू सिंह को गांव के ही गोविंद ने गोली मार कर घायल कर दिया। चचेरे भाई नेपाल ने बताया कि मोहल्ले में बच्चों के साथ कुछ कहासुनी हुई थी इसको लेकर गांव निवासी गोविंद व उनके साथियों ने रक्षपाल को खेत जाते समय घेर लिया और मारपीट करने लगे। मौका मिलते ही रक्षपाल मौके से भागने लगा तो पीछे से गोविंद ने गोली मार दी जिसके बाद रछपाल को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहाँ दिव्यांग की गंभीर हालत देख डाक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया। हरदोई पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते गोली मारी गई है वहीं अभी तक पाली थाने में तहरीर नहीं दी गई है तहरीर देने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment