थाना बिनौली क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुई गोकशी के मामले में पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह लोग गोवंश की हत्या कर मांस को मेरठ ले जाकर बेचते थे। यह सभी शातिर किस्म के अपराधी हैं और गोकशी के मामले में पहले भी जेल जा चुके हैं। पुलिस ने चालान कर उनको कोर्ट में पेश किया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया।
बागपत एसपी कुमार रणविजय सिंह ने बुधवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों के साथ वार्ता करते हुए बताया कि सोमवार को थाना बिनौली क्षेत्र में बरनावा के पत्थरी वन में करीब आधा दर्जन गोवंश के अवशेष मिले थे। यह जंगल आबादी से काफी हट के है और इधर जंगली जानवरों के देखे जाने के कारण कम ही लोग आते जाते हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गोवंश के अवशेषों को जमीन दबा दिया था और कटान करने वाले की तलाश शुरू कर दी थी। उन्होंने बताया कि गोवंश का कटान करने वालों के संबंध में सटीक जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने बरनावा में छापामारी कर नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके नाम अब्दुल्ला, सत्तार, इरशाद, शहजाद, सादिक, गुलजार, खुर्शेद, अशरफ व शहनवाज बताये गए है। यह सभी शातिर किस्म के अपराधी बताये गए हैं और लावारिश घूमने वाले गोवंश को पकड़कर उनको जंगल में ले जाकर कटान करने के बाद शव को मेरठ लेजाकर बेच देते थे।
No comments:
Post a Comment