Sunday, 23 June 2019

पुलिस वालों की आँखो में धूल झोंक कर भागा चोर

बाराबंकी में आज सुबह उस वक्त हरकंप मच गया जब पुलिस वालो कि नाक के नीचे से एक कैदी फरार हो गया। बाराबंकी जिले के बड़डूपुर थाने से एक चोर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इस चोर को पुलिस ने दो दिन से थाने के लॉकअप में बंद कर रखा था। आज सुबह अचानक चोर शौच के बहाने बाहर निकला और पुलिस को चकमा देकर थाने से फरार हो गया। थाने से चोर के फरार होने की खबर आग की तरह फैली, पुलिस के आलाधिकारियों के होश उड़ गए। आनन-फानन में कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस की तीन टीमें बनाकर चोर की तलाश की जा रही है। इस मामले में थाने में तैनात दो पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया गया है।

वहीं इस मामले में बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने बताया कि बड्डूपुर थाने में मोहम्मद आजाद नाम का एक चोर बंद था। इसे बैटरी चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। आज सुबह शौच का बहाना बनाकर चोर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। इस मामले में थाने में तैनात दीवान और होमगार्ड को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही चोर को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमों को लगाया गया है। जल्द ही चोर को दोबारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment