कासगंज के ढोलना कोतवाली छेत्र में 2 बाइक सवार को एक अज्ञात वाहन ने बुरी तरह रौंद दिया। जिससे एक युवक की मौके पर मौत हो गयी वहीँ दुसरे को सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया। घायल शख्स को प्राथमिक उपचार हेतु अलीगढ रैफर कर दिया गया है। वहीँ पुलिस ने मृतक युवक के शव को पंचायतना भर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
आपको बता दें कि गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले वेद प्रकाश अपने साथी अजीत के साथ किसी कार्य से बाइक द्वारा ढोलना क्षेत्र में जा रहा था। तभी कासगंज अतरौली मार्ग स्थित गांव महावर के नजदीक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वेद प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अजीत गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अजीत को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया है। वहीं पुलिस ने वेद प्रकाश के परिजनों को सूचना देकर उसके शव का पंचायतना भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत की सूचना उसके घर में कोहराम मचा हुआ है।
No comments:
Post a Comment