Sunday, 30 June 2019

चंपारण जिले में पुलिस ने तीन शातिर आरोपिओं को धर दबोचा

बिहार:  पूर्वी चंपारण जिले में लगातार बढती अपराधिक घटनाओं को जिला पुलिस ने पूर्णविराम लगा दिया है। शातिर गिरोह ने पिपराकोठी में गोली मारकर सीएसपी संचालक कर्मी की हत्या और उसके बाद आदापुर में कपडा व्यवसायी से 6 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस ने फरार चल रहे तीनो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी के मुताबिक गिरफ्तार अपराधियों के पास से सीएसपी संचालक के कर्मी की हत्या कांड में प्रयुक्त पिस्टल और अपाची मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है। वहीँ अपराधियों को हत्याकांड सहित आर्म्स एक्ट के मामले में जेल भेजा जा रहा है, रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। आदापुर में कपड़ा व्यवसाई से 6 लाख लूटकर भागते अपराधियों ने चौकीदार को गोली मारकर घायल कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

No comments:

Post a Comment