Thursday 27 June 2019

उत्तराखंड की पुलिस अब हो रही हाईटेक

उत्तराखंड की मित्र पुलिस अब धीरे धीरे हाईटेक होती जा रही हैं आपको बता दें कि अब चेतक पुलिस की बाइकों में ग्लोबल पोजिसनिग सिस्टम (जीपीएस) लगने जा रहा है। जिससे अब पुलिस अधिकारियों को चेतक पुलिस की लोकेशन का पता सीधे पुलिस कंट्रोल रूम में लग पायेगा। वहीं इस जीपीएस लगाने का मुख्य उद्देश्य है कि जनता और चेतक के बीच अच्छा कॉर्डिनेट हो ताकिक्षेत्र मे बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लग सके।


हरिद्वार जिले के थाना और कोतवाली में 57 चेतक बाइके है। वहीं एसपी देहात नवनीत सिंह का कहना है कि कई बार जनता चेतक पुलिस के समय पर नही पहुँचने की शिकायत करते है लेकिन अब ये सब शिकायत दूर हो जाएगी और चेतक पुलिस अधिकारियों को गुमराह नही कर पाएगी इसलिए सभी थानों के चेतक बाइको में जीपीएस लगाया जाएगा जिससे जनता और पुलिस के बीच समवन्य बना रहे।

No comments:

Post a Comment