उत्तराखंड वासियों को केंद्र सरकार द्वारा आज एक बड़ी सौगात मिली है। प्रदेश की राजधानी देहरादून में देश का पहला इंडियन कोस्ट गार्ड रिक्रूटमेंट सेंटर का शिलान्यास हो गया है। अगले डेढ़ साल में यह सेंटर बनकर तैयार हो जाएगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं डीजी कोस्टगार्ड राजेंद्र सिंह ने इसका शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि अब हर साल 3 से 5 हज़ार युवाओं को कोस्टगार्ड में भर्ती होने का मौका मिलेगा साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि कोलकाता, चेन्नई, मुंबई और नोएडा में क्षेत्रीय कार्यालयों के अलावा कोस्ट गार्ड का पहला सेंटर है।
इस मौके पर देश के कोस्ट गार्ड चीफ राजेंद्र सिंह ने कहा कि कोस्ट गार्ड का सबसे महत्वपूर्ण कार्य सर्च और रेस्क्यू का होता है और इंडियन कोस्ट गार्ड के पास 4 लाख वर्ग किलोमीटर की समुद्री सीमा की जिम्मेदारी है। इस सेंटर के जरिए प्रदेश के युवाओं को रोजगार में भर्ती होने का मौका मिलेगा।
No comments:
Post a Comment