यूपी के सीतापुर में एक बार फिर तलाक का जिन निकल कर बाहर आया है। जिसमें एक शराबी पति ने पत्नी के द्वारा शराब पीने से मना करने पर पत्नी को तलाक दे दिया। पति आए दिन पत्नी से शराब के लिए पैसे की मांग करता था। जिसके ना देने पर पति लगातार पत्नी की पिटाई करता था। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे मेडिकल के लिए भेज दिया है। खुद पर हुए हमले के बाद महिला और उसका परिवार डरा सहमा हुआ है।
लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के पटिया मोहल्ले में रहने वाली राबिया का निकाह इसी इलाके में रहने वाले नईम के युवक के साथ हुआ था। लेकिन शादी के बाद से नईम हमेशा शराब के नशे में डूबा रहता था और कोई काम नहीं करता था। राबिया के समझाने पर वह उसे बेदर्दी से मारता पीटता था। राबिया किसी तरह अपना और अपने दोनों बच्चो का पेट पालती रही। शराब पीने को मना करने पर उसे मारा और तलाक दे दिया। तलाक के बाद राबिया अपनी माँ के यहाँ रह रही थी। कल नईम राबिया के घर शराब के नशे में आया। जब राबिया ने उसे शराब पीने को मना किया तो राबिया को मारा पीटा। जिससे उसके शरीर पर चोट आई। राबिया की शिकायत पर पुलिस ने उसका मेडिकल कराकर उसके पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
No comments:
Post a Comment