चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अदमडीह गांव में जमीन विवाद में हुए खूनी संघर्ष में आधा दर्जन लोग घायल हुए है। इसमें दो महिला भी शामिल है। इस घटना में दो पुरुष और एक महिला गंभीर रूप से घायल है। जिनका इलाज बोकारो के सदर अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने फिलहाल घटना की पुष्टि की है लेकिन थाने में अभी तक लिखित शिकायत करने की बात कही है। पीड़ित पक्ष ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर एक महीने पहले भी थाने में लिखित शिकायत की गई थी।
दरअसल चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अदमडीह गांव में दो परिवारों की बीच जमीनी विवाद चला आ रहा है। आज एक पक्ष अपने जगह पर सब्जी लगाने के लिए गया हुआ था। इसी बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने पारंपरिक हथियार और लाठी डंडों से उनपर हमला कर दिया। इस घटना में दो पुरुष और एक महिला को सर में गंभीर चोट लगी है। जबकि एक महिला और एक पुरुष को चोट लगी है। घटना के बाद घायलों को चास के अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहाँ चिकित्सको ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। चास एसडीपीओ बहामन टूटी ने लिखित शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच कर दोषियों पर करवाई का आश्वाशन दिया है।
No comments:
Post a Comment