Tuesday, 2 July 2019

मानसून ने दी उत्तराखंड में दस्तक

प्री मानसून अब 3 जुलाई को उत्तराखंड में दस्तक दे रहा है। मानसून के आने के साथ साथ आने वाली बड़ी मुश्किलों से निपटने के लिए उत्तराखंड सरकार ने तरह-तरह के इंतज़ाम कर लिए है। प्री मानसून के चलते अभी भी उत्तराखंड के पहाड़ी इलाको में बारिश हो रही है। मैदानी इलाकों में अभी भी लोगो को गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है। जिससे 3 जुलाई के बाद राहत मिलने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पहाड़ी इलाको में मानसून के दौरान किसी भी घटना से निपटने के लिए प्रशासन को अलर्ट किया गया है। साथ ही इस दौरान किसी भी उपकरण या जरुरी सामानों को खरीदने के लिए स्थानीय प्रशासन को फंडिंग भी कर दी गई है। अक्सर बारिश के दौरान कनेक्टीविटी जाने के बाद सर्वर काम नही करता इसीलिए वाकी टाकी भी खरीदने को भी मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ पहले ही एक बैठक कर चुके है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बारिश के दौरान किसी भी हालात से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार हैं।

No comments:

Post a Comment