देवभूमि कहे जाने वाली उत्तराखंड की पवित्र धरती एक बार फिर कलंकित हो गई है। जहां बाजपुर क्षेत्र में 1 महीने के भीतर दूसरी बार पिता के द्वारा बेटी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया। जिसके बाद सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई। वहीँ पुलिस ने आरोपी पिता को पकड़ कर जेल भेज दिया है।
मामला कोतवाली बाजपुर क्षेत्र के महेशपुरा गांव का है जहां एक दरिंदे पिता ने अपनी ही नाबालिग 14 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म कर डाला, दरिंदा बाप 2 वर्ष से अपनी बेटी का शारिरिक शोषण कर रहा था। मामले का खुलासा तब हुआ जब ये दरिंदा पिता अपनी फूल सी बच्ची की अस्मत से खिलवाड़ कर रहा था। परिजनों के देखते ही घर मे कोहराम मच गया। चीख-पुकार की आवाज सुनकर घर में पहुंचे पड़ोसी को भी दरिंदे ने लहूलुहान कर दिया। लहूलुहान जिसके बाद मामला दोराहा चौकी पहुंचा जिस पर एसएसआई राजेश यादव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता सुभाष पुत्र रामपाल को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस के मुताबिक आरोपी पिता के खिलाफ आईपीसी व पोक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्ययालय में पेश कर दिया गया है जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment