भोजपुर में आज इंटर का रजिस्ट्रेशन ना होने औरतें शुल्क से ज्यादा पैसों की वसूली से नाराज छात्र छात्राओं ने जमकर बवाल काटा। बिहिया के बीडी इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने पहले बिहियां ओवरब्रिज को आगजनी कर जाम कर दिया और कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ओवरब्रिज जाम करने के बाद सैकड़ों की संख्या में गुस्साए छात्र छात्राएं रेलवे स्टेशन पहुंचे और वेल्डिंग के लिए रखे ऑक्सीजन सिलेंडर और स्टेशन परिसर में रखे टूटी पटरियों के हिस्से ट्रैक के बीचोबीच रखकर बिहिया स्टेशन के अप और डाउन रेल ट्रैक को जाम कर दिया।
इस दौरान डाउन लाइन पर आ रही मगध एक्सप्रेस पर गुस्साए छात्र छात्राओं ने जमकर पथराव किया जिससे ट्रेन की एसी बोगी के कई शीशे क्षतिग्रस्त हो गए हालांकि पथराव में कोई जख्मी नहीं हुआ। छात्र-छात्राओं के हंगामे और रेल ट्रैक पर जाम की सूचना पर बिहिया जीआरपी पुलिस और बिहियां थाने की पुलिस पहुंची और छात्र छात्राओं को मौके से खदेड़ दिया। वह इस दौरान छात्र-छात्राओं के अप और डाउन लाइन पर पटरी के टूटे हिस्से रखने की वजह से अप लाइन पर आ रही पटना कोटा एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बची। ट्रेन के ड्राइवर ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाया और ट्रेन को बिहियां स्टेशन पर रोक दिया। इस दौरान दानापुर रेलखंड के बिहियां स्टेशन पर अप और डाउन लाइन पर तकरीबन आधे घंटे तक परिचालन बाधित रहा।
No comments:
Post a Comment