Thursday, 4 July 2019

पति की हत्या के बाद किया पत्नी से बलात्कार

उन्नाव जनपद के बिहार थाना क्षेत्र के गांव छाछी राय खेड़ा में सुबह 11:00 बजे घटित हुई। जहां पीड़िता को दबंगों की हैवानियत का शिकार होना पड़ा। दबंगों ने तो पहले चौराहे पर पति पत्नी को जमकर पीटा उसके बाद उनसे 376 का मुकदमा वापस करने का दबाव डालने लगे जिस पर पति पत्नी ने मुकदमा वापस लेने से इंकार कर दिया। जिस पर तीनों दबंग लोगों ने बीच सड़क पर दलित समाज के युवक राय सिंह खेड़ा निवासी पूर्व प्रधान की धारदार हथियार से हत्या कर दी। वहीं बलात्कार पीड़िता को भी मरणासन्न हालत में छोड़कर भाग गए घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस आनन-फानन घटनास्थल पर पहुंची।

सी ओ पवन कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक ने सनसनीखेज हत्याकांड के आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा फिलहाल घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी है रेप पीड़िता की भी हालत नाजुक देख उसे उन्नाव जिला अस्पताल से रेफर कर दिया गया। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव की स्थिति है पुलिस भी लगातार नजर बनाए हुए हैं और अपराधियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित करने की बात कह रही है। फिलहाल अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। रेप पीड़िता ने जिला अस्पताल में पत्रकारों के सामने उन अपराधियों के नाम बताए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपीयों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.

No comments:

Post a Comment