Thursday, 4 July 2019

मुज्जफरनगर में शख्स ने मंदिर पर फेंका पत्थर

दिल्ली के मन्दिर में तोड़फोड़ के बाद अब जनपद मुज़फ्फरनगर में भी मन्दिर में भी तोड़फोड़ हुई है। जहां एक विशेष समुदाय के युवक ने हनुमान जी के मंदिर पर पत्थर से प्रहार किया, जिसमें मन्दिर में लगा शीशा टूट गया। मन्दिर में मौजूद पुजारी ने युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। मन्दिर में तोड़फोड़ की सूचना की जानकारी मिलते ही हिन्दू संगठन के कार्यर्ताओं ने थाने का घेराव करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दरअसल मामला खतौली कोतवाली क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर का है। जहाँ आज सुबह एक मुस्लिम समुदाय के युवक ने मंदिर में पत्थर मारकर मूर्ति खंडित करने का प्रयास किया लेकिन गनीमत ये रही कि शीशे पर पत्थर लगने से चकनाचूर हो गया लेकिन मूर्ति तक पत्थर नही पहुँच पाया। शीशा टूटने की आवाज सुनते ही मन्दिर के पुजारी ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना देकर पुलिस के हवाले कर दिया। तोड़-फोड़ की सूचना लगते ही हिन्दू संग़ठन के लोग पहले मन्दिर पहुँचे और उसके बाद थाने पहुँचकर कोतवाली का घेराव किया और आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने भी तत्काल आरोपी युवक के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। आरोपी युवक बुलन्दशहर जनपद के निवासी बताया जा रहा है बाकी पुलिस आरोपी युवक का इतिहास खंगालने में जुट गई है।

No comments:

Post a Comment