Thursday 4 July 2019

एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाला जाल-साज हुआ गिरफ्तार

आजमगढ़ ज़िले में लोगों के एटीएम बदलकर खाते से पैसा निकालने वाले जालसाज साइबर अपराधी गिरोह के सरगना को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के लिए सिरदर्द बने इस अपराधी के ऊपर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित था और पुलिस इसको काफी समय से तलाश कर रही थी।

आजमगढ़ ज़िले में लोगों का एटीएम कार्ड बदलकर उनके बैंक खातों से उनकी गाढ़ी कमाई को उड़ा देने वाले 25 हजार के ईनामी साइबर अपराधी सतीश जो मुख्य सरगना था और पुलिस के लिए यह एक चुनौती बना हुआ था। पुलिस काफी लम्बे समय से इसकी तलाश कर रही थी कि तभी दीदारगंज थाने की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ईनामी अपराधी सुरहन मंदिर के समीप खड़ा है। सूचना मिलते ही दीदारगंज पुलिस ने ईनामी साईबार अपराधी सतीश को मंदिर के समीप से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसके कब्जे से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया।

पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह ने बताया कि यह साइबर क्राइम का मास्टर माइंड अपराधी है। इसके पहले भी यह जेल जा चुका है। इसके अन्य साथियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई है।

No comments:

Post a Comment