बाजपुर नगर पालिका के लिए आज सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। जहां मतदाता नगर पालिका क्षेत्र के विकास के लिए अपने प्रत्याशी को चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं। मतदान के लिए लोगो मे खास उत्साह देखने को मिल रहा है जिसका नतीजा है कि मतदान बूथों पर मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें देखने को मिल रही है।
परिसीमन विवाद के दौरान भाजपा नगर पालिका में चुनाव संपन्न नहीं हो सके थे। कोर्ट के आदेश के बाद बाजपुर नगर पालिका में चुनाव संपन्न कराए जा रहे हैं। जिसके चलते आज सुबह 8 बजे से बाजपुर नगर पालिका के लिए मतदान प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। मतदान के लिए मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, जिसका नतीजा है मतदाता सुबह 8 बजे से लाइनों में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। बता दें कि बाजपुर नगर पालिका क्षेत्र अध्यक्ष पद के साथ 13 वार्डो पर 74 प्रत्याशी मैदान में खड़े है, जिनके भाग्य का फैसला 23113 मतदाता के हाथों में है। वहीं अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के गुरजीत सिंह ओर भाजपा के राजकुमार के बीच करारी टक्कर देखने को मिल रही है। वहीं क्षेत्र की जनता विकास के मुद्दों को लेकर अपने प्रत्याशी को चुनने के लिए मतदान कर रही है। मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलने और लोगों की परेशानियों को हल करने के लिए चुनाव आयोग की टीम लगातार बूथों का मुआयना कर रही है।
No comments:
Post a Comment