वाराणसी में देवराज शिवपुर थाने की पुलिस फोर्स के द्वारा चेकिंग के दौरान तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक देर रात चेकिंग के दौरान एक वाहन पर सवार तीन लोगों को रोका गया और जिनसे पूछताछ कि गयी तो वह अपने आप को शादी विवाह कैटरिंग में काम करने वाला बताया। उन्होनें कहा कि वह देर रात किसी मैरिज हाल से लौटकर आ रहे हैं। जब पुलिस टीम के द्वारा उनके गाड़ी के कागजात मांगे गए तो शातिर चोर बहाना बनाने लगे और जब पुलिस ने उनसे कड़ाई से पूछताछ कि तो उन्होंने वाहन चोरी के सारे राज उगल दिए।
शातिर चोरों के बारे में वाराणसी के एचडी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि चोर शादी विवाह वाले स्थान पर कार्य करते हैं और ज्यादातर यह लोग मैरिज हाल में कैटरिंग का काम करते हैं । इस काम की आड़ में यह शादी विवाह में आने वाले लोगों की गाड़ियों को चुराकर सस्ते दामों पर बेचते हैं। कैटरिंग का काम करने की वजह से इन लोगों पर किसी को भी कोई शक नहीं होता है और यह आसानी से बच जाते हैं। इन तीनों चोरों के साथ कई और लोग भी इनके गिरोह में शामिल है जिनकी तलाश की जा रही है। एसपी सिटी ने बताया कि इन तीनों चोरों के पास से तीन गाड़ियां चोरी की बरामद की गई है जिनकी जांच कराकर उनके मालिकों की तलाश की जा रही है और इन तीनों चोरों से पूछताछ जारी है।
No comments:
Post a Comment