Monday 3 June 2019

वाहन चेकिंग के दौरान सिपाही ने मारा वाइक सवार को डंडा

उत्तरप्रदेश के मूसाझाग ठाने के सामने एक पुलिस कर्मी ने अपनी मनमानी का सरकार एक बाइक सवार को बना लिया है. इस पोलिस वाले ने बड़ी ही बेरहमी के साथ एक बाइक सवार के सिर पर डंडा से प्रहार किया है जिस कारण बाइक सवार के सिर से काफी खून बहा है.

दरअसल मूसाझाग थाने के सामने वाहन चेकिंग चल रही थी। वाहन चेकिंग के दौरान सिपाही ने बाइक सवार के सिर में डंडा मार दिया। जिससे उसके सिर से खून बहने लगा। घटना के दौरान जुटी भीड़ ने सिपाही द्वारा बाइक सवार के सिर में डंडा मारने पर थाने के सामने जमकर हंगामा काटा। हंगामे का शोरशराबा सुनकर एसओ मौके पर पहुंच गए और विवाद तूल पकड़ने से पूर्व भीड़ से हाथ जोड़कर मामले को शांत कराया। एसओ ने घायल युवक का मेडिकल परीक्षण कराया है।

दातागंज की तरफ से दौरी रसूलपुर निवासी तेजपाल बाइक से आ रहा था। तभी एक सिपाही ने बाइक सवार के सिर में डंडा मार दिया जिससे उसके सिर से खून बहने लगा। वहीं भीड़ ने एक सिपाही पर बाइक सवार के सिर में डंडा मारने को लेकर हंगामा काटने लगे। थाने के सामने दर्जनों की संख्या में भीड़ एकत्र हो गई। जिन्होंने जमकर शोर शराबा मचाया। शोर शराबा सुनकर एसओ ललित कुमार, एसआई जितेंद्र कुमार थाने के बाहर पहुंचे और भीड़ को शांत रहने की अपील की, लेकिन भीड़ हंगामे पर अतुर रही। बाद में एसओ को हाथ जोड़कर माफी मांगनी पड़ी। जिसे देखकर भीड़ का आक्रोश शांत हुआ।

No comments:

Post a Comment