Monday 3 June 2019

अरविंद केजरीवाल की 'महिलाओं को मुफ्त यात्रा' घोषणा पर BJP सांसद मनोज तिवारी ने कहा '70 वादे 74 झूठ'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने महिलाओं के लिए मुफ्त पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ऐलान किया है. लेकिन वहीँ भाजपा ने इस बात पर केजरीवाल के ऊपर पलटवार किया है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने उनकी इस स्कीम को नाकाम बताया है. साथ ही उन्होंने केजरीवाल पर आरोप भी लगाया और कहा है की केजरीवाल सरकारी पैसों की ऐवज में वोट खरीदने की कोशिश कर रहे हैं. राहुल गांधी ने भी ऐसी ही कोशिश की थी. अब दिल्‍ली में साफ पानी, यमुना की सफाई और उसके जलस्‍तर की बात कोई नहीं कर रहा है. साथ ही तिवारी ने कहा आम आदमी पार्टी की सरकार को 52 महीने हो गए, अचानक उनको खयाल आया कि अचानक से कुछ घोषणा करदो नहीं तो हमारी सीट हाथ से गयी. ममता बनर्जी से तुलना करते हुए तिवारी ने कहा कि बंगाल सीएम और दिल्ली सीएम में बस इतना अंतर है कि वो कहकर खाल उधड़वा रही हैं ये बिना कहें उतरवा रहे हैं.

तिवारी ने साथ ही कहा कि तीन महीने में मुफ्त योजना की बात कर रहे हैं, 52 महीने में कुछ नहीं किया. केजरीवाल जी कुछ राहत देनी है तो आयुष्मान योजना दिल्ली में लागू करो. पांच साल में मोदी देश का विश्वास बन गए, केजरीवाल अभिशाप बन गए. घोषणा मंत्री ने ऐसी घोषणा की जिस पर हर दिल्ली वाले कि हंसी नहीं रुक रही. फ्री यात्रा की योजना की बात बड़ी अच्छी है. हम तो कोशिश करेंगे आने वाले समय में बस में बैठने पर किसी को पैसे नहीं देने पड़ेंगे. लेकिन उसके लिए तैयारी करेंगे, जब हो जाएगी तब लागू करेंगे. दिल्ली में 20,000 बसों की जरूरत है, लेकिन अभी इनकी संख्या 3500 से 3800 हैं. बस हैं नहीं तो बैठाओगे कहां? मार्शल लगाने को इन्होंने कहा, अब मार्शल की बात ही नहीं करते पैनिक बटन के लिए कहा, उसका कोई पता नहीं.'

No comments:

Post a Comment