Wednesday, 19 June 2019

नशे में धुत्त पति ने अपनी पत्नी को किया आग के हवाले

आगरा जनपद के थाना बाह छेत्र के गाँव साहबरायपुरा फरेरा में एक पति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी को जिन्दा जला दिया. जिससे उनके बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने सुचना पाकर तुरंत महिला को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में भर्ती कराया जहां से महिला को गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया गया.

दरअसल पीड़िता ने अपनी पति के ऊपर आरोप लगाया है की उसका पति शराब का आदी है आए दिन शराब पीता है, विरोध करने पर उसके साथ गाली गलौज करता है और जमकर बच्चों और उसके साथ मारपीट करता है। महिला अपने घर पर थी तभी उसका पति नशे की हालत में धुत होकर घर पहुंचा और महिला से गाली-गलौज करने लगा. जिसका उसने विरोध किया तो पति राकेश ने उसकी साड़ी में माचिस से आग लगा दी. जिससे वह गंभीर रूप से जल गई महिला को जलता देख चीख-पुकार सुनकर अन्य ग्रामीण एकत्रित हो गए और उन्होंने जलती हुई महिला की आग को बुझाया, और स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में भर्ती कराया जहां से महिला को गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया गया, वहीं पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी मगर आरोपी पति फरार है, महिला के जलने से बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है।

No comments:

Post a Comment