Tuesday 18 June 2019

राजधानी देहरादून को हादसों से निजात दिलाने के लिए परिवहन विभाग ने किए कुछ बदलाव

राजधानी देहरादून में आखिरकार परिवहन विभाग की नींद कई हादसों के बाद खुली है और अब उन्होंने बेलगाम वाहनों पर निगरानी रखने व लगाम कसने की कवायद में जुट गयी है. भूसे से भरे ट्रक और ओवरलोड रेत बजरी के डम्परों के वजह से पीछे चलने वाले वाहनों को खतरा बना रहता है और साथ ही साथ वे अक्सर गिर भी जाते है जिस कारण चालक को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

संभागीय परिवहन अधिकारी दिनेश चंद्र पठोई ने जानकारी दी कि जल्द ही इनके लिए नियम बनाकर चालान किए जाएंगे साथ ही शहर में एंट्री के लिए भी तय सीमा के साथ-साथ समय का भी निदान किया जाएगा। उनका कहना है कि दिन के समय भूसे के ट्रक से भुसा उड़ने के कारण पीछे चलने वाले व्यक्तियों की आंखों में भूसा गिरने से अक्सर दुर्घटनाएं हो जाती है, वही भूसे का ट्रक चारों ओर से इतना बड़ा होता है कि साइड की सड़क भी दिखाई नहीं देती। वहीं सड़कों पर चलने वाले डंपर में भी 9 टन से अधिक खनिज भरा जा रहा है जो गैरकानूनी है। उस पर भी परिवहन विभाग सख्त से सख्त कार्रवाई कर इनको सीज करने का काम करेगा साथ ही इनसे जुर्माना भी वसूल जाएगा।

No comments:

Post a Comment