Monday, 17 June 2019

कलकत्ता में डाक्टरों की देश व्यापी हड़ताल का असर अब भदोही जिले में भी

कलकत्ता में हुई डाक्टरों से मारपीट के मामले में डाक्टरों की देश व्यापी हड़ताल का असर भदोही जिले में भी देखने को मिल रहा है. अस्पतालों में मरीजों की भीड़ है लेकिन डाक्टरों के काम न करने की वजह से मरीजों को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है. कई निजी अस्पतालों में दूर दूर से मरीज आये है लेकिन हड़ताल के चलते उनका इलाज नहीं हो पा रहा है.

दरअसल इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आवाहन पर डाक्टर एक दिन के संकेतक हड़ताल पर है। इस बीच सिर्फ अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं ही बहाल है लेकिन ओपीडी सेवाएं बंद है। जिससे मरीजों को तमाम दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। कई मरीज तो ऐसे हैं जो काफी दूर से इलाज कराने आये है लेकिन ओपीडी सेवाएं बंद होने की वजह से मरीजों को निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है। डाक्टरों का कहना है कलकत्ता में जिस तरह की घटना हुई उससे डाक्टर खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है ऐसे में सरकार को ऐसे मामलो में ठोस कदम उठाने चाहिए।

No comments:

Post a Comment