Monday, 17 June 2019

3 अर्ध्नगन युवकों ने मसूरी माल रोड पर जमकर मचाया उत्पात

मसूरी माल रोड के पिक्चर पैलेस बैरियर पर नशेड़ी पर्यटक के द्वारा बैरियर कर्मचारी और पुलिस कर्मी से अभद्रता करना महंगा पड़ गया. शराब के नशे में अर्धनग्न अवस्था में पर्यटक की जमकर पिटाई कर दी गई. वहीँ एक पर्यटक साथी द्वारा महौल को बिगडता देखकर सड़क पर लेट कर जमकर ड्रामा करने लगा तो दूसरा बैरियर कर्मी के पैर पकड कर मांफी मागते हुए नजर आया। बैरियर में हगांमे की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और नशे की हालत में पर्यटकों को मसूरी कुलडी चौकी ले गई।
बता दें कि सोमवार को दोपहर के समय यूपी नंबर कार में सवार होकर 3 पर्यटक नशे की हालत में मसूरी माल रोड पिक्चर पैलेस बैरियर पहुँचे। जहाँ पर बैरियर पर तैनात कर्मचारी और पुलिस द्वारा उनको प्रवेश शुल्क देने के लिये रोका गया। परन्तु वे रूके नही और बिना प्रवेश शुल्क दिए माल रोड में प्रवेश करने लगे जब बैरियर कर्मचारियों ने उनको रोका परन्तु वे रूके नहीं और बैरियर कर्मचारियों के साथ गाली गलौच कर मालरोड में घुस गये जिसके बाद बैरियर कर्मचारियों के साथ स्थानीय लोगो ने उनको रोक कर जमकर धुनाई कर दी। फिलहाल मसूरी पुलिस द्वारा मीनों पर्यटकों का मेडिकल करवाया जा रहा है, वहीं मामले की जांच की जा रही है। मसूरी पुलिस एसआई योगेश खुमरियाल ने बताया की शराब पीकर वाहन चलाने के साथ नगर पालिका अधिनियमों को उल्लंघन करने पर पर्यटकों पर कार्यवाही की जायेगी।

No comments:

Post a Comment