Tuesday, 18 June 2019

चालक की हत्या कर लूटी गई केंटर कासगंज में बरामद

अलीगढ़ के हरदुआगंज थाना क्षेत्र से चालक की हत्या कर लूटी गई कम्प्रेशर से भरी केंटर को कासगंज पुलिस ने बरामद करने में कामयाबी हासिल की। पुलिस ने लुटेरो को गिरफ्तार कर केंटर में भरे 28 लाख के कम्प्रेशर भी बरामद कर लिये हैं, जबकि तीन लुटेरे भागने में सफल रहे। श्रवण शर्मा केंटर मालिक के पति की मानें तो 15 जून को केंटर संख्या यूपी 16ईटी, 2718 ग्रेटर नोएडा से 15 जून को 530 एलजी कंपनी के कम्प्रेशर लेकर आगरा के लिए रवाना हुई थीं, लेकिन लुटेरों ने जेवर टोल प्लाजा के सामने लिफ्ट लेने के बहाने बैठ गए और उन्होंने थाना हरदुआगंज क्षेत्र में चालक की हत्या कर शव सड़क किनारे फेंक दिया और लुटेरे केंटर को लेकर फरार हो गए थे।

महिला थाने में आयोजित हुई प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि जिले भर की पुलिस को रूटीन चेकिंग में लगाया है। रूटीन चेकिंग के दौरान ढोलना थाना पुलिस ने केंटर को रूकवाने का प्रयास किया, तो उसमें बैठे तीन लोग भागने लगे, जबकि आदेश पुत्र सर्वेश यादव निवासी ग्राम सुखनपुर थाना विछवा जिला मैनपुरी को एक तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान पता चला कि यह लोग हरदुआगंज थाना क्षेत्र से कम्प्रेशर से भरी केंटर को लूट कर लाये थे। जिसमें 28 लाख रूपये के एलजी कंपनी के कम्प्रेशर भरे हुए थे।

No comments:

Post a Comment