Tuesday 11 June 2019

पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष हीरा ठाकुर - राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए

अयोध्या पहुंचकर पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष हीरा ठाकुर ने कहा कि वह अयोध्या तो कई बार आए हैं लेकिन आज पहली बार उन्होंने रामलला का दर्शन किया और जिस तरह से वहां का दृश्य देखा उससे लगा कि अब जल्द से जल्द अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए। उन्होंने हनुमंत लला पर विश्वास जताया कि जल्द ही अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा।

पिछड़ा वर्ग आयोग पर बातचीत करते हुए हीरा ठाकुर ने कहा कि पिछड़ा वर्ग आयोग को अब संवैधानिक दर्जा मिल चुका है उसके अध्यक्ष उपाध्यक्ष व सदस्य बना दिए गए हैं और पिछड़ा वर्ग अब अपना काम करना शुरू कर चुका है। पिछड़ा वर्ग के लोगों को न्याय दिलाने के लिए पिछड़ा वर्ग आयोग काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीति सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास। इसी के सहारे सरकार सबको साथ लेकर चल रही है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में जो पिछड़ा वर्ग के लोगों की दुर्दशा हुई है वह दुर्दशा अब नहीं होगी। हीरा ठाकुर ने विभागीय अधिकारी के साथ सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक भी की।

No comments:

Post a Comment