Wednesday, 19 June 2019

डीजे पर डांस को लेकर हुआ विवाद

जौनपुर में डीजे पर डांस को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। घटना मे चार लोग घायल हो गये। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के बरैया गांव में बीती रात थाना खुटहन से बारात आयीं थीं। बाराती जब नाच गाने के साथ कन्या पक्ष के द्वार पर पहुंचे तो डीजे पर नाचने को लेकर घराती बराती आपस मे भीड़ गये। जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गयी। देखते ही देखते कुछ अराजक तत्वों ने बारातियों पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर एक की हालत गंभीर बताई जा रही है सूचना पर पहुंची पुलिस ने शांतिपूर्ण ढंग से शादी को संपन्न कराया और हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गयी है।

No comments:

Post a Comment