Thursday, 13 June 2019

कानून को ताक पर रख दरोगा ने किया ऐसा काम

आजकल फोटो के चक्कर में लोग काफी दीवाने हो चुके है , जहाँ मौका मिलता है वहां फोटो खिंचवाते है . ऐसे ही एक अच्छी फोटो के लालच में एक चौकी इंचार्ज ने कानून के सभी नियमो को ताक पर रखा दिया. ऐसा ही एक मामला उन्नाव शहर कोतवाली क्षेत्र के सदर चौकी इंचार्ज सालनी सहाय ने भी कर डाला।

दरअसल सदर चौकी इंचार्ज शालिनी सहाय ने अपनी वाहवाही बटोरने के लिए दिनांक 10 जून को एक बाइक चोरी में 12 वर्षीय नाबालिक किशोर को पकड़ लिया। अपना रुतबा गालिब करने के लिए कोतवाली परिसर में ही सिपाहियों के साथ किशोर बाल अपराधी और मोटरसाइकिल की फोटो ऐसे खिंचवाती हैं जैसे उन्होंने बहुत बड़ा तीर मार लिया हो साहब खुश होकर मेडल तो दे ही देंगे।

कानून के जानकार सतीश शुक्ला बताते हैं कि किसी भी नाबालिक अपराधी को बिना वर्दी के ही गिरफ्तार किया जाए और उसकी पहचान समाज में छुपाई जाए जिससे बाल अपराधी को विधि सम्मत तरीके से मुख्यधारा में लाया जा सके। इन सबके बावजूद दरोगा सालनी सहाय फोटो खिंचवा ती हैं और सोशल मीडिया पर वायरल भी कर देती हैं देखने वाली बात होगी की पुलिस के उच्चाधिकारी अपने इस दरोगा पर क्या कार्रवाई करते हैं।

No comments:

Post a Comment