Wednesday 5 June 2019

बागपत में दो गुटों में भारी फायरिंग

बागपत के कोतवाली बड़ौत क्षेत्र के बावली गाँव में दो पक्षों ने रात में किसी कहासुनी को लेकर भारी पथराव किया और कई राउंड गोली फायरिंग भी की। वहीँ उन्होंने पुलिस को भी कुछ न समझते हुए उनकी जिप्सी को भी फोड़ने की कोशिश की। पुलिस ने 2 लोगो को गिरफ्तार किया है। इस दौरान गोलीबाजी के दौरान हमले मे एक शख़्स की मौत हो गई है जबकि दोनो लोग आईसीयु में भर्ती है फ़िलहाल गाँव मे तनावपूर्व माहौल बना हुआ है। जिसके चलते पीएसी कम्पनी समेत भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया है।
बागपत एएसपी रणविजय सिंह ने बताया कि देर रात किसी बात को लेकर सचिन और प्रवीण के बीच विवाद हो गया और विवाद ने बवाल का रूप ले लिया। इस दौरान दोनों पक्षो में फायरिंग तक हो गई और झगड़े के दौरान हुई फायरिंग से प्रवीण को गोली लग गई। इसके अलावा दो अन्य लोगो को भी गोली लगी है। वहीं जब सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुँचीं तो एक पक्ष के लोगों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया और मौके पर पहुँची पुलिस जीप में भी तोड़फोड़ कर पुलिस टीम को घेर लिया। जिसके बाद अतरिक्त पुलिस बल समेत कई थानों से फोर्स को बुलाया गया और पुलिस ने लाठीचार्ज कर पुलिस जीप को निकाला। इस दौरान पुलिस ने कई लोगो को हिरासत में लिया है वही झगड़े जे दौरान हुई फायरिंग में 3 लोगो को गोली लगी है। जिनमे एक युवक की मौत हो गई जबकि दो का इलाज जारी है फिलहाल गाँव मे तनावपूर्व माहौल बना हुआ है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment