Wednesday 5 June 2019

बुलंदशहर भाजपा सांसद डॉ भोला सिंह अपने बयान पर कायम- नमाज की वजह से जाती है जान

बुलंदशहर से भाजपा सांसद भोला सिंह ने एक भड़काऊ बयान दिया था जिसमे उन्होंने नमाज को टारगेट किया था और बोला था की नमाज के लिए लोग सड़कों पर उतर आते हैं। नमाज के दौरान कई बार देखा जाता है कि सड़क पर नमाज पढ़ी जाती है ,जिससे आमजन को ना सिर्फ दिक्कतें होती हैं,बल्कि यह पूरी तरह से गलत है इस पर उन्होंने अपना विरोध दर्ज कराया था।

लेकिन इनके इस भड़काऊ को मद्दे नजर रखते हुए सांसद ने इंडिया वोइस से बात की और उन्होंने माफ़ी मांगने की बजाये अपने बयान को काबिज बताया। भोला सिंह बुलंदशहर से दूसरी बार सांसद चुने गए है। उनका बयान ये है की जिस तरह से सड़क पर जाम लगा कर मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर नमाज पढने को उतर आते हैं ,ये सरासर गलत है. साथ ही भोला सिंह ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि सड़कों पर नमाज पढ़ने वालों की वजह से कई बार जान भी चली जाती है. इसके पीछे सांसद का तर्क था कि कई बार मरीज को लेकर जा रही एम्बुलेंस भी सड़कों पर नमाज पढ़ने की वजह से फंस जाया करती हैं, और जान तक भी कई बार मरीज की चली जाती है। उन्होंने कहा कि मैं अपने बयान पर काबिज हूँ, और मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया है। इस मौके पर उन्होंने चिंगरावठी हिंसा को भी जोड़ डाला और उन्होंने कहा कि सड़क पर जमघट और शहर में पिछले साल हुई चिंगरावठी हिंसा और उसमें इंस्पेक्टर और एक नवयुवक की जान गई थी, सांसद ने कहा कि वो अपने बयान को सोच समझकर दे रहे हैं और जो वो बोल रहे हैं वो सही है।

No comments:

Post a Comment