Monday, 17 June 2019

खुद को डॉक्टर बताकर चेकअप के नाम पर महीला के साथ कि छेड़छाड़

बुलंदशहर में क्राइम इतना बढ़ गया है की कोई भी बिना सोचे समझे किसी भी वारदात को अंजाम देने के लिए तैयार हो जाता है। ऐसे ही एक गार्ड ने एक चेकअप करने आई प्रसव पीड़ित महिला के साथ छेड़खानी की. फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

दरअसल बुलंदशहर के जिला अस्पताल में महिला डिलीवरी के लिए आई थी लेकिन वार्ड में एक गार्ड पहले से ही मौजूद था जो की महिला का चेकअप करने के बहाने उसके साथ छेड़खानी कर रहा था। हल्ला मचाने के बाद वहां मोजूद लोगों ने गार्ड को पकड़ लिया और फिर उसकी धुनाई कर दी। पीड़िता ने बताया कि रात में एक नशे की हालत में खुद को डॉ बताकर चेकअप कर रहा था और फिर वह छेड़खानी करने लगा। जब इसका विरोध किया तो कहने लगा मैं डॉक्टर हूं फिर उसका विरोध किया और हल्ला मचाया तब वह वहां से भागने लगा फिर परिवार वालों ने पकड़ कर उसे पुलिस वालों को दे दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गार्ड को गिरफ्तार करके थाने ले गई।

वहीं सीएमओ केएन तिवारी ने बताया कि छेड़छाड़ का मामला महिला अस्पताल में सामने आया है। प्राइवेट कंपनी का गार्ड है उसको अस्पताल से हटा दिया गया है पुलिस ने हिरासत में ले ली गई है मामले की जांच कराई जाएगी।

No comments:

Post a Comment