हल्द्वानी के सेंचुरी पेपर मिल के प्रदूषण से परेशान लालकुआं औऱ बिंदुखत्ता के ग्रामीणों ने क्षेत्रीय प्रदूषण कण्ट्रोल बोर्ड नियंत्रक का घेराव किया है। ग्रामीणों का आरोप है की पेपर मिल से जल प्रदूषण और वायु प्रदूषण इतना भयंकर हो गया है की आये दिन लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। जबकि पिछले कुछ सालों में कई लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा है, पीने का गंदा पानी, मिल से निकलने वाली बदबू से आम जनता को सांस लेने में दिक्कतें और कई परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन पेपर मिल प्रबंधन और अधिकारी आम जनता की समस्या सुनने तक को तैयार नही है, जिसको देखते हुए उन्होंने प्रदूषण कण्ट्रोल बोर्ड से जल्द कार्यवाही करने की मांग की है, लोगो के मुताबिक यदि पेपर मिल के खिलाफ ठोस कार्यवाही नही की गई तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।
क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारि डी के जोशी के मुताबिक समय समय पर हर प्रकार के प्रदूषण की जांच की जाती रही है, लेकिन ग्रामीण जिस स्तर पर पेपर मिल द्वारा प्रदूषण फैलाने की बात कह रहे हैं उसको देखते हुए मामले की जांच की जायेगी, अगर शिकायत सही पाई गई तो कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment