हापुड़ के थाना पिलखुआ कोतवाली छेत्र के छिजारसी चौकी के पास एक ट्रक पर काम करने वाले मजदूर की हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से बेहद ही दर्दनाक मौत हो गयी. मजदूर के शव को हाईटेंशन विधुत लाइन से स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुँच कर उतारा . मजदुर के मरने की सुचना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
दरअसल इन दिनों छिजारसी चौकी के पास काम चल रहा है जिसमें इस्तेकार नाम का मजदुर भी काम कर रहा था। आज अपने ठेकेदार के कहने पर मजदुर रोड़ी के भरे ट्रक पर चढ़कर काम करने लगा और फावड़े से रोड़ी को नीचे डालने लगा लेकिन मजदुर ने ट्रक के ऊपर जा रही हाईटेंशन विधुत लाइन पर ध्यान नहीं दिया। जैसे ही मजदुर ने फावड़ा ऊपर उठाया तो मजदुर का फावड़ा हाईटेंशन लाइन से टच हो गया और फिर हाईटेंशन लाइन में मजदुर को ऊपर की तरफ खींच लिया। जिसमे मजदुर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। मजदुर का शव घंटो तक तारो पर टंगा रहा जिसकी सुचना स्थानीय पुलिस को दी गयी। सुचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को निचे उतारकर मामले की जाँच में जुट गयी।
No comments:
Post a Comment