Wednesday 19 June 2019

फतेहपुर जिले में हुए भीषण हादसे में हुई 7 लोगो को मौत

फतेहपुर जिले में आज एक भीषण सड़क हादसे में 7 लोगो को अपनी जान गंवानी पड़ी वहीँ 22 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे में घायल हुए अधिकांश लोगो को इलाज के लिए भेज दिया गया है। जहाँ पांच लोगों की हालत गम्भीर बनी हुई है। मरने वालों में बस और ट्रक दोनो के चालक शामिल है। घटना के बाद जिलाधिकारी संजीव सिंह एवं एसपी रमेश ने भी घटना स्थल का जायजा लिया और राहत एवं बचाव के निर्देश दिए जिले के चाँदपुर थाना क्षेत्र के सठिगवा गांव के कौह मोड़ पर हुई इस घटना का कारण ट्रक चालक की लापरवाही माना जा रहा है। दुर्घटना का शिकार हुई बस फतेहपुर जिला मुख्यालय से सवारियां लेकर जहानाबाद कस्बे जा रही थी। जहाँ सठिगवा गांव के पास पहुचने पर तेज रफ्तार ट्रक की बस से सीधी टक्कर हो गयी जिसके बाद मौके पर चीख पुकार मच गयीं मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से बस के भीतर फँसे लोगो को बाहर निकाला ।

फतेहपुर के पुलिस उपाधीक्षक के दी मिश्रा ने बताया की दुर्घटना का शिकार हुई गाड़ियों के चालको के शव बुरी तरह से अंदर फंसे हुये थे जिन्हें कटर के सहारे गाड़ियों को काट कर बाहर निकाला जा सका है। घायल हुए बस यात्रियों में कुछ की हालत काफी गम्भीर है जिससे हादसे मे मरने वालो की संख्या बढ़ सकती है। दुर्घटना का शिकार हुए ज्यादातर लोग जहानाबाद क्षेत्र के बताए जाते है। घायलों को इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

No comments:

Post a Comment