Thursday, 13 June 2019

जरा सी मिटटी शरीर पर गिरने से 2 बाइक सवार को बुरी तरह पीटा गया

बिजनौर के स्योहारा में बाइक फिसलने से एक शख्स पर मिट्टी लगने से दो पक्षो में मारपीट हो गई। इस मारपीट में दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। मोके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल यह मामला बिजनौर का है स्योहारा थाना क्षेत्र के ग्राम अमीनाबाद के जंगलों में काफी समय से गंगा दशहरे के अवसर पर एक मेले का आयोजन किया जाता है आज भी ग्राम में एक मेले का आयोजन किया गया था जिसमे अमीनाबाद निवासी नन्दराम सिंह और सोहित मेला घूमने गए थे मेले से आते वक़्त इन दोनों की बाइक फिसल गयी। जिसमे विक्की के ऊपर बाइक फिसलने से मिट्टी की छीटे आ गयी थी। इसी बात को लेकर दूसरे पक्ष के लोगो ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए चीख पुकार सुनकर मोके पर पहुचे ग्रामीणों ने ट्रेक्टर ट्राली से घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहाँ पर चिकित्सकों ने गम्भीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

No comments:

Post a Comment